Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एम एस धोनी को पछाड़कर विराट कोहली ने हासिल किया बड़ा मुकाम, बन गए नंबर-1

एम एस धोनी को पछाड़कर विराट कोहली ने हासिल किया बड़ा मुकाम, बन गए नंबर-1

कोहली अब भारत की तरफ से बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Written by: Manoj Shukla
Published on: January 26, 2018 17:10 IST
विराट कोहली- India TV Hindi
विराट कोहली

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। कोहली अब भारत की तरफ से बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने एम एस धोनी को पीछे छोड़कर इस कारनामे को अंजाम दिया है। कोहली के नाम बतौर कप्तान भारत की तरफ से 35 मैचों की 57 पारियों में 65.20 के औसत से 3,456 रन हो गए हैं। कोहली ने इस दौरान 14 शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं।

वहीं कोहली से पहले धोनी ने 60 मैचों की 96 पारियों में 40.63 के औसत से 3,454 रन बनाए थे। धोनी के बल्ले से 5 शतक और 24 अर्धशतक निकले थे। अब कोहली ने धोनी को पीछे छोड़कर इस बड़े मुकाम को हासिल कर लिया है। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक लगाने के बाद दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने से कोहली चूक गए और 41 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली को रबाडा ने क्लीन बोल्ड किया और भारत को बड़ा झटका दिया।

कोहली दक्षिण अफ्रीका में जमकर रन बना रहे हैं और वो मौजूदा सीरीज में शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। कोहली अब तक इस सीरीज में (5, 28, 153, 5, 54, 41) रनों की पारी खेल चुके हैं। साफ है कोहली जिस तरह से रनों की झड़ी लगा रहे हैं उसे देखकर साफ है कि वो आने वाले दिनों में कई और रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement