Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. तीसरे टेस्ट में पहले दिन ही सिमटी भारत की पहली पारी, 187 पर ढेर हुई टीम इंडिया

तीसरे टेस्ट में पहले दिन ही सिमटी भारत की पहली पारी, 187 पर ढेर हुई टीम इंडिया

तीसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी पहले दिन ही सिमट गई।

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 24, 2018 20:37 IST
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी पहले दिन ही सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए सितारों से सजी टीम इंडिया की बल्लेबाजी को मात्र 187 रनों पर ढेर कर दिया। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। कोहली ने (54) और पुजारा ने (50) रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगीसो रबाडा ने 3, मॉर्ने मॉर्केल, वेर्नन फिलैंडर, एंडिले फेलुकुवायो ने 2-2 और लुंगी एनगिडी ने 1 विकेट झटका।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने अपना पहला विकेट 7 और दूसरा 13 रन पर खो दिया। इस दौरान टीम ने विजय (0) और राहुल (0) के रूप में दोनों ओपनरों के विकेट खो दिए। 2 विकेट गिर जाने के बाद कोहली और पुजारा ने पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों ने टीम को संकट से उबारा। इस दौरान कोहली को कई जीवनदान भी मिले। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। इसी बीच कोहली ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। हालांकि अर्धशतक लगाते ही कोहली (54) रन बनाकर आउट हो गए।

कोहली के आउट होने के बाद रहाणे (9) भी कुछ खास नहीं कर सके और वो भी चौथे विकेट के रूप में चलते बने। इसके बाद तो विकेटों का पतझड़ लग गया और टीम इंडिया ने 144 के स्कोर पर 3 विकेट खोए। 144 पर भारत ने पुजारा (50), पार्थिव (2) और पंड्या (0) के विकेट खोए। आकिर में भारत में भुवनेश्वर कुमार के (30) रनों की बदौलत टीम किसी तरह 187 के स्कोर तक पहुंची। अंत में दक्षिण अफ्रीका ने भुवी को आउट कर भारत की पारी को समेट दिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement