Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अर्धशतक लगाने के बाद चेतेश्वर पुजारा का बड़ा बयान, कहा- 300 जैसा है 187 का स्कोर

अर्धशतक लगाने के बाद चेतेश्वर पुजारा का बड़ा बयान, कहा- 300 जैसा है 187 का स्कोर

चेतेश्वर पुजारा ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा था।

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 25, 2018 13:53 IST
चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के शुरुआती दिन मुश्किल परिस्थितियों में 50 रन की पारी खेलने के बाद कहा कि ऐसी कठिन पिच पर रन जुटाना काफी संतोषजनक रहा। भारतीय टीम पहली पारी में 187 रन पर सिमट गयी लेकिन पुजारा के अनुसार पहली पारी का स्कोर चुनौतीपूर्ण था। पुजारा ने कहा, ‘यह उतना ही अच्छा स्कोर है जैसा सामान्य पिच पर 300 रन बनाना। मैंने अभी तक जितनी मुश्किल पिचों पर बल्लेबाजी की है, निश्चित रूप से यह उनमें से एक थी। केपटाउन में पहले टेस्ट में मिली पिच की तुलना में यह काफी कठिन थी।’ 

उन्होंने कहा, ‘पूर्ण रूप से हमने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। बोर्ड पर बने रन काफी हैं और हम उन्हें आउट कर सकते हैं। यह काफी अलग थी और पिच शुरू में धीमी थी लेकिन इसमें काफी उछाल था। इसमें काफी ‘लेटरल मूवमेंट’ था और दरारों में काफी ‘डेविएशन’ था।’ 

दक्षिण अफ्रिका ने सलामी बल्लेबाज ऐडन मार्कराम का विकेट गंवा दिया। टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर छह रन बनाये। पुजारा ने 179 गेंद में 50 रन बनाये। उन्होंने कहा, ‘हमारे गेंदबाज गुडलेंथ गेंदबाजी करने के आदी हो गये हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वे कल अपना काम करेंगे। इस विकेट पर ज्यादा देर टिकना काफी मुश्किल है।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement