Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली ने 153 रन की पारी खेलकर रचा इतिहास, नहीं तोड़ पाए तेंदुलकर का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने 153 रन की पारी खेलकर रचा इतिहास, नहीं तोड़ पाए तेंदुलकर का रिकॉर्ड

दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 153 रनों की शानदार पारी खेली।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: January 15, 2018 17:29 IST
विराट कोहली- India TV Hindi
विराट कोहली

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 153 रनों की शानदार पारी खेली। कोहली की इस पारी ने उन्हें क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन के बराबर लाकर खड़ा कर दिया। कोहली अब तक टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान 8 बार 150 या इससे ज्यादा का स्कोर कर चुके हैं, जो कि अब दुनिया में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा हैं। कोहली के अलावा ब्रैडमैन के नाम भी बतौर कप्तान 8 बार 150 या इससे ज्यादा रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड है।

बतौर कप्तान ब्रैडमैन का बेस्ट स्कोर 270 रन है, वहीं कोहली का बेस्ट बतौर कप्तान 243 है। इसके अलावा कोहली दक्षिण अफ्रीका में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा एक पारी में बनाए गए सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए। दक्षिण अफ्रीका में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने के मामले में पहले दो स्थानों पर तेंदुलकर हैं। तेंदुलकर ने 1997 में 169 और 2001 में 155 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर अब कोहली और पुजारा 153 हैं।

आपको बता दें कि कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाकर कई बड़े मुकामों को हासिल किया। भारत के बाहर टेस्ट मैच में शतक लगाने के मामले में विराट कोहली ने हर भारतीय कप्तान को पीछे छोड़ दिया। बतौर कप्तान विराट कोहली के नाम भारत के बाहर अबतक 22 पारियों में 7 शतक हो चुके हैं। वहीं दूसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरूद्दीन हैं। उन्होंने 41पारियों में 5, सचिन तेंदुलकर 21 पारियों में 4, राहुल द्रविड़ 30 पारियों में 4 और सौरव गांगुली 43 पारियों में 3 शतक लगाए हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement