दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में चौंकाने वाले फैसले किए थे। मैच शुरू होने से पहले ही आलोचकों ने कोहली की प्लेइंग इलेवन पर सवाल उठाने शुरू कर दिए और उनपर जमकर निशाना साधा था। आखिरकार भारत को पहले मैच में हार मिली और कोहली के फैसले को हर किसी ने गलत ठहराया। लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या कोहली दूसरे मैच में भी पहले मैच वाली गलती दोहराएंगे? नहीं, दूसरे मैच में कोहली बड़े फैसले लेंगे और पहले मैच वाली गलती नहीं करेंगे। आइए आपको बताते हैं कि कोहली ने पहले मैच में कौन सी गलती की थी और दूसरे मैच में वो कौन से फैसले ले सकते हैं।
पहले मैच में गलत प्लेइंग इलेवन का चुनाव: कोहली ने पहले मैच में गलत प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया था और जिसका खामियाजा भारत को हार के रूप में उठाना पड़ा। कोहली ने मौजूदा फॉर्म को तरजीह दी लेकिन वो ये भूल गए कि खिलाड़ियों की वो मौजूदा फॉर्म सिर्फ घर पर ही थी। विदेशों में आपको अनुभवी खिलाड़ियों और मजबूत तकनीक वाले खिलाड़ियों की जरूरत होती है। पहले टेस्ट में राहुल की जगह धवन, रहाणे की जगह रोहित को खिलाना गलत फैसला साबित हुआ।
कोहली लेंगे बड़ा फैसला: अब दूसरे मैच में कोहली बड़ा फैसला लेंगे। कोहली इस मैच में 3 बदलाव कर सकते हैं। ओपनिंग में धवन की जगह राहुल, मिडिल ऑर्डर में रोहित की जगह रहाणे और विकेटकीपिंग में साहा की जगह पार्थिव पटेल को मौका दिया जा सकता है। रहाणे, राहुल का विदेशों में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है तो वहीं पार्थिव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद जमकर रन बनाए हैं। साफ है अगर कोहली दूसरे टेस्ट में बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरते हैं तो पिर भारत को जीत से कोई नहीं रोक सकता।