Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India vs South Africa 2018: दूसरे मैच में विराट कोहली लेंगे ये बड़ा फैसला, नहीं दोहराएंगे पहले मैच वाली गलती

India vs South Africa 2018: दूसरे मैच में विराट कोहली लेंगे ये बड़ा फैसला, नहीं दोहराएंगे पहले मैच वाली गलती

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 13 जनवरी से सेंचूरियन के मैदान पर खेला जाना है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: January 11, 2018 14:28 IST
विराट कोहली- India TV Hindi
विराट कोहली

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में चौंकाने वाले फैसले किए थे। मैच शुरू होने से पहले ही आलोचकों ने कोहली की प्लेइंग इलेवन पर सवाल उठाने शुरू कर दिए और उनपर जमकर निशाना साधा था। आखिरकार भारत को पहले मैच में हार मिली और कोहली के फैसले को हर किसी ने गलत ठहराया। लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या कोहली दूसरे मैच में भी पहले मैच वाली गलती दोहराएंगे? नहीं, दूसरे मैच में कोहली बड़े फैसले लेंगे और पहले मैच वाली गलती नहीं करेंगे। आइए आपको बताते हैं कि कोहली ने पहले मैच में कौन सी गलती की थी और दूसरे मैच में वो कौन से फैसले ले सकते हैं।

पहले मैच में गलत प्लेइंग इलेवन का चुनाव: कोहली ने पहले मैच में गलत प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया था और जिसका खामियाजा भारत को हार के रूप में उठाना पड़ा। कोहली ने मौजूदा फॉर्म को तरजीह दी लेकिन वो ये भूल गए कि खिलाड़ियों की वो मौजूदा फॉर्म सिर्फ घर पर ही थी। विदेशों में आपको अनुभवी खिलाड़ियों और मजबूत तकनीक वाले खिलाड़ियों की जरूरत होती है। पहले टेस्ट में राहुल की जगह धवन, रहाणे की जगह रोहित को खिलाना गलत फैसला साबित हुआ।

कोहली लेंगे बड़ा फैसला: अब दूसरे मैच में कोहली बड़ा फैसला लेंगे। कोहली इस मैच में 3 बदलाव कर सकते हैं। ओपनिंग में धवन की जगह राहुल, मिडिल ऑर्डर में रोहित की जगह रहाणे और विकेटकीपिंग में साहा की जगह पार्थिव पटेल को मौका दिया जा सकता है। रहाणे, राहुल का विदेशों में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है तो वहीं पार्थिव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद जमकर रन बनाए हैं। साफ है अगर कोहली दूसरे टेस्ट में बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरते हैं तो पिर भारत को जीत से कोई नहीं रोक सकता। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement