Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India vs South Africa 2018: भुवनेश्वर कुमार को टीम से बाहर करने पर विराट कोहली पर फूटा लोगों का गुस्सा

India vs South Africa 2018: भुवनेश्वर कुमार को टीम से बाहर करने पर विराट कोहली पर फूटा लोगों का गुस्सा

विराट कोहली को भुवनेश्वर कुमार को दूसरे टेस्ट से बाहर रना महंगा पड़ गया और उन्हें लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा।

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 13, 2018 17:04 IST
विराट कोहली
विराट कोहली

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए। इस दौरान कोहली ने कई ऐसे फैसले लिए जिनसे लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। कोहली ने पहले मैच के भारतीय सुपरस्टार भुवनेश्वर को टीम से बाहर कर दिया और उन्होंने दूसरे मैच में फिर से अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल नहीं किया। बस फिर क्या था कोहली का ये सेलेक्शन लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर कोहली को निशाने पर ले लिया।

एक यूजर ने गुस्से और घूंसे का स्माइली बनाते और कोहली की फोटो डालते हुए लिखा, 'जब भुवनेश्वर की जगह ईशांत को मौका मिल जाए।' एक और यूजर ने लिखा, 'मुझे अभी भी समझ नहीं आ रहा कि एशिया के बाहर सबसे शानदार गेंदबाज को क्यों नहीं चुना गया। क्या विराट कोहली ठीक हैं? या वो राजनीति का शिकार हैं? विराट के फैसले से मायूसी हुई।' इसके अलावा भी सोशल मीडिया में कोहली के खिलाफ बोलने वालों की बाढ़ सी आ गई है।

आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने एक बार फिर से प्लेइंग इलेवन में अजीबो-गरीब बदलाव कर हर किसी को चौंका दिया। कोहली ने दूसरे टेस्ट में फिर से 3 बदलाव किए और कोहली के ये बदलाव काफी चौंकाने वाले रहे। कोई भी टीम सीरीज के सिर्फ दूसरे मैच में 3-3 बदलाव नहीं करती। एक मैच के बाद टीम में इतने सारे बदलाव किसी भी तरीके से ठीक नहीं कहा जा सकता। लेकिन कोहली रहाणे और भुवनेश्वर को ना खिलाकर एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement