दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने जिस तरह की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया उससे वो लगातार आलोचकों के निशाने पर बने हुए हैं। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम के चयन पर सवाल उठाते हुए कहा कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के सिर पर हमेशा तलवार लटकी रहती है। गावस्कर ने कहा, ‘मेरा मानना है कि शिखर धवन को बलि का बकरा बनाया गया है। उनके सिर पर हमेशा तलवार लटकी रहती है। बस एक खराब पारी के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता है।’
कोहली ने भारतीय टीम में तीन बदलाव करते हुए के एल राहुल को शिखर धवन की जगह, ईशांत शर्मा को भुवनेश्वर कुमार की जगह और विकेटकीपर पार्थिव पटेल को रिद्धिमान साहा की जगह शामिल किया है। गावस्कर ने आगे कहा, ‘मेरी समझ से परे है कि ईशांत को भुवनेश्वर की जगह क्यों चुना गया। ईशांत टीम में शमी या बुमराह की जगह ले सकते थे लेकिन भुवनेश्वर को बाहर रखना समझ से बाहर है।’आपको बता दें कि पहले मैच की तरह कोहली ने दूसरे मैच में भी अजिंक्य रहाणे को टीम में जगह नहीं दी और उनकी जगह रोहित शर्मा को ही बनाए रखा। लगातार दूसरे मैच में रहाणे को बाहर रखने के कोहली के फैसले पर फिर से सवाल उठ रहे हैं और आलोचक इसे गलत ठहरा रहे हैं।
अगर रोहित ने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया होता तो किसी को भी इससे परेशानी नहीं होती लेकिन पहले टेस्ट की दोनों पारियों में रोहित का बल्ला खामोश रहा और इसके बावजूद कोहली ने रहाणे को दूसरे टेस्ट में भी मौका नहीं दिया। इसके अलावा भी दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने एक बार फिर से प्लेइंग इलेवन में अजीबो-गरीब बदलाव कर हर किसी को चौंका दिया। कोहली ने दूसरे टेस्ट में फिर से 3 बदलाव किए और कोहली के ये बदलाव काफी चौंकाने वाले रहे।