दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टी तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के स्कोर (335) से भारत अभी भी 255 रन पीछे है। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट लौकेश राहुल (10) के रूप में 28 रन के कुल योग पर ही गिर गया। इसके बाद टीम के स्कोर में कोई रन नहीं जुड़ा था चेतेश्वर पुजारा (0) भी पवेलियन लौट गए और भारत के 2 विकेट गिर गए।
सिर्फ 28 रन पर 2 विकेट गिर जाने के बाद टीम इंडिया बैकफुट पर आ गई। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान विराट कोहली ने मुरली विजय के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। कोहली ने आक्रामक बल्लेबाजी की और स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया। देखते ही देखते दोनों के बीच 52 रनों की साझेदारी भी हो गई। टी तक दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मॉर्ने मॉर्केल को 1 विकेट मिला है और 1 बल्लेबाज रन आउट हुआ है।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 335 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ऐडेन मार्कराम ने सबसे ज्यादा (94), हाशिम आमला ने (82) और फैफ डू प्लेसी ने (63) रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से आर अश्विन ने (4), ईशांत शर्मा ने (3) और मोहम्मद शमी ने (1) विकेट हासिल किया।