Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. '0' पर रन आउट होने के बाद छलका पुजारा का दर्द, विजय समेत पूरा ड्रेसिंग रूम रह गया हैरान

'0' पर रन आउट होने के बाद छलका पुजारा का दर्द, विजय समेत पूरा ड्रेसिंग रूम रह गया हैरान

पुजारा दूसरे टेस्ट में पहली गेंद पर शून्य पर रन आउट हो गए।

Written by: Manoj Shukla
Updated : January 14, 2018 19:13 IST
चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक ऐसा लम्हा आया जब चेतेश्वर पुजारा, के एल राहुल, भारतीय ड्रेसिंग रूम के साथ-साथ हर प्रशंसक गहरे सदमे में आ गया। पुजारा में हर किसी को राहुल द्रविड़ की छवि नजर आती है। बेहद शांत रहकर सिर्फ बल्लेबाजी से आलोचकों को जवाब देने वाले पुजारा दूसरे टेस्ट में पहली गेंद पर शून्य पर रन आउट हो गए। पुजारा दुर्भाग्यशाली रहे और लूंगी एनगिडी ने डायरेक्ट थ्रो मारकर उन्हें पवेलियन भेज दिया। लेकिन इस रन आउट ने पुजारा समेत हर भारतीय खिलाड़ी, ड्रेसिंग रूम और प्रशंसकों को लगभग रुला ही दिया। आइए आपको बताते हैं कि कैसे पुजारा के रन आउट ने हर किसी के आंसू ला दिए।

कैसे रन आउट हुए पुजारा: भारत का एक विकेट गिर चुका था और चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर थे। मॉर्केल की चौथी और अपनी पहली ही गेंद को पुजारा ने हल्के हाथों से मिड ऑन पर खेल दिया। इस दौरान शॉट खेलते ही पुजारा रन के लिए दौड़ पड़े। पुजारा तेजी से अपने छोर की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन तभी मिड ऑन पर फील्डिंग कर रहे लूंगी एनगिडी ने गेंद पर लपकते हुए सीधा थ्रो स्टंप पर मार दिया। पुजारा ने खुद को बचाने के लिए डाइव भी लगाई लेकिन इसके बावजूद वो बच नहीं सके और उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा।

​​

रन आउट होने के बाद छलका पुजारा का दर्द: पुजारा ने खुद को रन आउट होने से बचाने के लिए काफी दूर से डाइव लगाई थी। लेकिन गेंद स्टंप्स पर लग चुकी थी और उन्हें इस बात का अंदाजा हो चला था कि वो रन आउट हो गए हैं। डाइव लगाने के बाद पुजारा लगभग 2-3 मिनट तक मैदान पर ठीक उसी तरह लेटे रहे और कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी। हमेशा शांत रहने वाले पुजारा की शारीरिक भाषा से साफ अंदाजा लग गया था कि वो काफी निराश हैं।

इसके बाद वो काफी देर के बाद मैदान से उठे और फिर अपने बल्ले को तेजी से अपने पैड पर मारा और पवेलियन की तरफ लौटने लगे। जब पुजारा पवेलियन लौट रहे थे तो दुख के मारे उनकी गर्दन झुकी हुई थी और कैमरे में उनकी उदासी साफ नजर आ रही थी। वहीं दूसरी तरफ विजय भी पुजारा के इस तरह से रन आउट होने से हैरान थे। जब कैमरा रवि शास्त्री की तरफ गया तो उनके भी होश उड़े हुए नजर आ रहे थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement