Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India vs South Africa 2018: दूसरे टेस्ट से पहले ही टीम इंडिया के उड़े होश! सीरीज हारना तय

India vs South Africa 2018: दूसरे टेस्ट से पहले ही टीम इंडिया के उड़े होश! सीरीज हारना तय

13 जनवरी से सेंचूरियन में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट सीरीज में बने रहने के लिहाज से भारत के लिए बेहद ही अहम है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : January 11, 2018 10:29 IST
विराट कोहली
विराट कोहली

सितारों से सजी भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाते ही बुरी तरह फ्लॉप नजर आई। घर पर साल पर अजेय रहने वाली टीम विदेश में जाते ही पहला मैच हार गई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का शुरुआती मैच हारने के बद अब टीम इंडिया के सामने दूसरे मैच को जीतकर सीरीज बचाने की चुनौती है। लेकिन दूसरे मैच में भी भारत की हार तय नजर आ रही है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सेंचूरियन की पिच केपटाउन से भी तेज और उछाल भरी रहने वाली है। 

सुपरस्पोर्ट की पिच उड़ाएगी टीम इंडिया के होश: 13 जनवरी से सेंचूरियन में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट सीरीज में बने रहने के लिहाज से भारत के लिए बेहद ही अहम है। लेकिन इस बात की उम्मीद बहुत कम है कि भारतीय बल्लेबाज इस पिच पर कोई करिश्मा दिखा पाएंगे। माना जा रहा है कि सुपरस्पोर्ट की पिच बहुत तेज और उछाल भरी होगी। पिच को लेकर दक्षिण अफ्रीका की मीडिया में भी काफी चर्चा है। पिच क्यूरेटर ब्रायन ब्लॉय ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीकी मैनेजमेंट पिच पर तेजी और उछाल चाहता है। हम ऐसी पिच बना रहे हैं जिसपर तेज गेंदबाजों को उछाल मिल सके।'

भारत सीरीज का पहला मैच हार चुका है और केपटाउन में सितारों से सजी भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। पहली पारी में हार्दिक पंड्या ने 93 रनों की पारी खेलकर लाज बचाई। लेकिन दूसरी पारी में कोई भी बल्लेबाज एक अर्धशतक भी नहीं लगा सका। विराट कोहली से लेकर शिखर धवन तक पूरी टीम दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने सरेंडर करते दिखे थे और टीम इंडिया मुकाबले को 72 रनों से हार गई थी। दूसरे मैच में टीम के सामने हर हाल में जीत दर्ज करने की चुनौती होगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement