भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 'रॉकेट थ्रो' का साया मंडराता रहा। इस साये ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को खासा परेशान किया। लेकिन 4 खिलाड़ी इस साये की गिरफ्त में आ गए और उन्हें इसका गंभीर परिणाम भुगतना पड़ा। अब आप सोच रहे होंगे कि हमने भी मैच देखा है और हमें तो इस साये के बारे में पता ही नहीं चला। तो आपकी उत्सुक्ता को और ना बढ़ाते हुए आइए आपको बताते हैं कि किस साये ने दोनों टीमों को परेशान किया।
क्या है 'रॉकेट थ्रो' का साया: दरअसल, यहां रॉकेट थ्रो का मतलब फील्डर के उस थ्रो से है जिसने बल्लेबाजों को रन आउट किया। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दूसरे टेस्ट मैच में 1 नहीं, 2 नहीं, 3 नहीं बल्कि 4 खिलाड़ी रन आउट हुए। इसमें भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा और हार्दिक पंड्या रन आउट हुए, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हाशिम आमला और वेर्नन फिलैंडर रन आउट होकर पवेलियन लौटे। चारों बल्लेबाजों में से सिर्फ आमला ही बड़ी पारी खेल सके और बाकी तीन खिलाड़ी सस्ते में आउट हुए और किसी ने भी बड़ी पारी नहीं खेली।
चारों मजाकिया तरीके से हुए रन आउट: चारों बल्लेबाजों के रन आउट में एक चीज बिल्कुल एक जैसी रही और वो था चारों का मजाकिया और बचकाना रन आउट होना। चारों बल्लेबाजों के रन आउट ने बल्लेबाजों को दुख तो दर्शकों को हंसने या फिर हैरान होने पर मजबूर कर दिया। यही नहीं, गौर करने वाली बात ये भी थी दोनों टीमों के तीसरे नंबर के बल्लेबाज रन आउट हुए।