Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs SA: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने किया खुलासा, सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए ये गुण होना जरूरी

Ind vs SA: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने किया खुलासा, सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए ये गुण होना जरूरी

भारत ने इस जीत के साथ ही टेस्ट सीरीज में पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

Reported by: IANS
Published on: October 22, 2019 17:01 IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : BCCI Virat Kohli

रांची। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार टेस्ट में क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि किसी भी समय चुनौतियों का सामना करने के लिए बहुआयामी होना महत्वपूर्ण है। भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते यहां दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में पारी और 202 रनों से करारी शिकस्त दी।

भारत ने इस जीत के साथ ही टेस्ट सीरीज में पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

कोहली ने मैच के बाद कहा, "एक टीम के रूप में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह गर्व की बात है। आप लोगों ने इस बारे में काफी बात की है। एक टीम के तौर पर हमारा प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। मुझे अपनी पूरी टीम पर गर्व है। विदेशी दौरों पर भी हमने हर मैच में कड़ा मुकाबला किया है।"

उन्होंने कहा, "टीम की मानसिक द्रढ़ता देखना लाजवाब है। यह सीरीज हमारे लिए बहुत अच्छी रही है। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने के लिए आपको बहुआयामी होना पड़ता है।"

कोहली ने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें अपने गेंदबाजों पर गर्व है।

कप्तान ने कहा, "हमारी टीम में सिर्फ ईशांत शर्मा ही अनुभवी तेज गेंदबाज थे। फील्डर्स ने भी कड़ी मेहनत की। हमारी टीम की कैचिंग भी अच्छी रही। जब टीम मिलकर खेलती है तो देखना अच्छा लगता है। हमारे पास बहुत अधिक अनुभव नहीं था लेकिन हमारा खेल बहुत अच्छा रहा। हमारा विश्वास है कि हम दुनिया में कहीं भी जीत सकते हैं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement