Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs SA: रांची टेस्ट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे हैं लोकल हीरो शाहबाज नदीम

Ind vs SA: रांची टेस्ट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे हैं लोकल हीरो शाहबाज नदीम

30 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले नदीम रणजी ट्राफी के दो सीजन में लगातार 50 से अधिक विकेट चटका चुके हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 19, 2019 9:39 IST
Shahbaaj Nadeem
Image Source : TWITTER Shahbaaj Nadeem

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच रांची में खेला जा रहा है। ऐसे में इस टेस्ट मैच में रांची के लोकल हीरो लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम को डेब्यू करने का मौका मिला है। इस तरह शाहबाज भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले 296वें खिलाड़ी बने। 

गौरतलब है की बीती रात तक शाहबाज नदीम का टीम में नाम तक नहीं था लेकिन किस्मत ने का ऐसा पासा पलटा की एक दिन में उनका टीम इंडिया के लिए खेलने का इंतज़ार खत्म हुआ और अब वो अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे हैं। 

दरअसल, रांची की खतरनाक स्पिन पिच पर टीम इंडिया पहले कुलदीप यादव को खिलाने वाली थी लेकिन कुलदीप ने अभ्यास के बाद शाम को अपने कंधे की चोट की जानकारी दी। जिसके बाद तुरंत शाहबाज नदीम को दल में शामिल किया गया और उन्हें मैच में इशांत शर्मा को आराम देते हुए प्लेयिंग 11 का सदस्य बनाया गया। 

बता दें की शाहबाज का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। 30 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले नदीम रणजी ट्राफी के दो सीजन में लगातार 50 से अधिक विकेट चटका चुके हैं। इतना ही नहीं नदीम ने 110 प्रथम श्रेणी मैचों में 432 विकेट झटके हैं जबकि 106 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 145 विकेट हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में उनके नाम 117 मैचों में 98 विकेट हैं। इसके साथ ही नदीम के पास कमाल के वैरिएशन मौजूद है। जिसके चलते वो तीसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी से नचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement