भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच रांची में खेला जा रहा है। ऐसे में इस टेस्ट मैच में रांची के लोकल हीरो लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम को डेब्यू करने का मौका मिला है। इस तरह शाहबाज भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले 296वें खिलाड़ी बने।
गौरतलब है की बीती रात तक शाहबाज नदीम का टीम में नाम तक नहीं था लेकिन किस्मत ने का ऐसा पासा पलटा की एक दिन में उनका टीम इंडिया के लिए खेलने का इंतज़ार खत्म हुआ और अब वो अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे हैं।
दरअसल, रांची की खतरनाक स्पिन पिच पर टीम इंडिया पहले कुलदीप यादव को खिलाने वाली थी लेकिन कुलदीप ने अभ्यास के बाद शाम को अपने कंधे की चोट की जानकारी दी। जिसके बाद तुरंत शाहबाज नदीम को दल में शामिल किया गया और उन्हें मैच में इशांत शर्मा को आराम देते हुए प्लेयिंग 11 का सदस्य बनाया गया।
बता दें की शाहबाज का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। 30 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले नदीम रणजी ट्राफी के दो सीजन में लगातार 50 से अधिक विकेट चटका चुके हैं। इतना ही नहीं नदीम ने 110 प्रथम श्रेणी मैचों में 432 विकेट झटके हैं जबकि 106 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 145 विकेट हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में उनके नाम 117 मैचों में 98 विकेट हैं। इसके साथ ही नदीम के पास कमाल के वैरिएशन मौजूद है। जिसके चलते वो तीसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी से नचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।