Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India vs South Africa 2018: दूसरे टेस्ट से पहले ये कौन सा खेल खेलने लगी टीम इंडिया, देखें वीडियो

India vs South Africa 2018: दूसरे टेस्ट से पहले ये कौन सा खेल खेलने लगी टीम इंडिया, देखें वीडियो

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 13 जनवरी से सेंचूरियन में खेला जाना है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 11, 2018 15:05 IST
भारतीय टीम
भारतीय टीम

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 13 जनवरी से सेंचूरियन में दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। पहले टेस्ट में हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों के सामने दूसरे टेस्ट को जीतने की चुनौती है। दूसरे टेस्ट को जीतने के लिए टीम इंडिया कड़े अभ्यास में जुटी है। लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम जिस तरह का अभ्यास कर रही है उसे देखकर हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया पर टीम इंडिया का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सवाल उठाया जा रहा है कि इस खेल को खेलने से दूसरे टेस्ट में जीतेगी टीम इंडिया।

खिलाड़ियों ने खेला अजीब खेल: टीम इंडिया की प्रैक्टिस का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें खिलाड़ी अपनी कमर में रुमाल बांधे नजर आ रहे हैं। आधे खिलाड़ियों ने लाल और आधों ने पीले रंग का रुमाल अपनी कमर पर बांध रखा है। इसके बाद सारे खिलाड़ी अपने रुमाल को बचाते नजर आ रहे हैं और बाकी खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ियों का रुमाल छीन रहे हैं। लगभग हर खिलाड़ी इसी तरह की प्रैक्टिस करते देखा जा रहा है।

साफ है भारतीय टीम को 13 जनवरी से दूसरा टेस्ट खेलना है लेकिन टीम अभी से कड़ी प्रैक्टिस कर रही है। भले ही इस  अटपटी प्रैक्टिस को समझना थोड़ा मुश्किल हो लेकिन अगर इस प्रैक्टिस से टीम को जीत मिल जाती है तो इसपर सवाल उठाना सही नहीं होगा। पहले मैच में भारत को दक्षिण अफ्रीका ने 72 रनों से हरा दिया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मैच भारत के लिए करो या मरो का है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement