भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 13 जनवरी से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद मेजबान टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। दूसरे टेस्ट से ठीक पहले टीम ने माइंडगेम खेलना भी शुरू कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को लगभग चेतावनी देते हुए कहा है कि दूसरे टेस्ट की विकेट भी पहले टेस्ट की ही तरह होगी। टीम के ओपनर ऐडेन मार्कराम ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि दूसरे टेस्ट की पिच को उन्होंने किस तरह की बनाई है। लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि ये पिच केपटाउन जैसी ही होगी।'
मार्कराम ने आगे कहा, 'आमतौर पर इस पिच पर ढेर सारे रन बनते हैं और बल्लेबाजों के लिए ये पिच बेहतरीन रहती है। मुझे इस पर बल्लेबाजी करना पसंद है क्योंकि मैं यहीं खेलते हुए बड़ा हुआ हूं। लेकिन बतौर गेंदबाज अगर आपके पास तेजी और उछाल है तो आप कभी भी इस पिच पर विकेट ले सकते हैं।'
भारत के खिलाफ खेलना बेहतरीन अनुभव: मार्कराम ने ये भी कहा कि भारत के खिलाफ खेलना उनके लिए शानदार अनुभव है। मार्कराम के मुताबिक, 'भारतीय टीम दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम है। भारत के पास कई शानदार खिलाड़ी हैं और इस लिहाज से उनके खिलाफ खेलना मेरे लिए बेहतरीन मौका है।' आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में भारत के पास सीरीज बचाने का आखिरी मौका होगा।