Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India vs South Africa 2018: बेहतर रणनीति और डीविलियर्स के प्रदर्शन ने दिलाई जीत: डू प्लेसी

India vs South Africa 2018: बेहतर रणनीति और डीविलियर्स के प्रदर्शन ने दिलाई जीत: डू प्लेसी

3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 72 रनों से हरााया।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: January 08, 2018 21:11 IST
एबी डी विलियर्स और फैफ...- India TV Hindi
एबी डी विलियर्स और फैफ डू प्लेसी

पहले टेस्ट में भारत को हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फैफ डू प्लेसी काफी खुश दिखाई दिए। डू प्लेसी ने जीत के लिए बेहतर रणनीति और डी विलियर्स के प्रदर्शन को वजह बताया। मैच के बाद डू प्लेसी ने कहा, 'हर मुश्किल हालात में हमने शानदार वापसी की। हमने ये कभी नहीं सोचा था कि हमारा स्कोर 12/3 हो जाएगा लेकिन इसके बावजूद हम इससे उबरे। इसके बाद दूसरी पारी में भारत को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन एक बार फिर से हमने वापसी की। हमने अपनी रणनीति पर काम किया और भारत को दबाव में लाए।'   

डू प्लेसी ने आगे कहा, 'हमने सोचा था कि हम दूसरी पारी में कम से कम 270 रन बनाएंगे और भारत को 350 का लक्ष्य देंगे। लेकिन जब हम बल्लेबाजी के लिए आए तो पिच देखकर हैरान रह गए। पिच पर हरी घास थी और ये बिल्कुल पहले दिन जैसी पिच नजर आ रही थी। टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी की और ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक और दिलचस्प रहा। मैं डेल स्टेन के लिए थोड़ा दुखी हूं। स्टेन ने वापसी के लिए काफी मेहनत की थी लेकिन वो एक बार फिर से चोटिल हो गए। मैं स्टेन और प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा।'

आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम ने चौथे दिन ही भारत को 72 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इसके साथ ही भारत के लगातार टेस्ट मैच जीतने का सिलसिला भी टूट गया। 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की पूरी टीम सिर्फ 135 पर ढेर हो गई।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement