Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs SA 1st Test: 2014 के बाद साल की पहली पारी में फ्लॉप रहे कोहली, बन गया ये अनचाहा रिकॉर्ड

Ind vs SA 1st Test: 2014 के बाद साल की पहली पारी में फ्लॉप रहे कोहली, बन गया ये अनचाहा रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा और वो सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए।

Written by: Manoj Shukla
Updated : January 09, 2018 18:57 IST
विराट कोहली
विराट कोहली

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा और वो सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली की ये पारी 2018 की पहली पारी थी लेकिन इस पारी को टीम इंडिया के कप्तान यादगार नहीं बना सके। आपको बता दें कि साल 2014 के बाद ये पहला मौका है जब कोहली साल की पहली पारी में 50 या इससे ज्यादा का स्कोर नहीं कर सके। दूसरे शब्दों में कहें तो पिछले 4 सालों में साल की पहली पारी में कोहली का ये सबसे घटिया स्कोर है।

कोहली ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड: कोहली साल 2014 से लेकर 2017 तक हर बार साल की पहली पारी में कमाल दिखाते रहे हैं और बड़ा स्कोर बनाया है। लेकिन 2018 में ये सिलसिला टूट गया। 2014 में कोहली ने साल की पहली पारी में (123), 2015 में साल की पहली पारी में (147), 2016 में साल की पहली पारी में (91) और साल 2017 में साल की पहली पारी में (122) रन बनाए थे। साफ है पिछले 4 साल में साल की पहली पारी में कोहली ने 3 शतक और 1 अर्धशतक लगाया ता लेकिन इस बार वो बुरी तरह फ्लॉप रहे।

4 साल में ये पहला मौका है जब कोहली साल की पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं कर पाए हैं। पहले टेस्ट में हर किसी को कोहली से ढेरों उम्मीदें थीं लेकिन मॉर्ने मॉर्केल ने हर किसी की उम्मीदों को झटका देते हुए कोहली को सिर्फ 5 रन पर आउट कर दिया। अब देखना दिलचस्प होगा कि साल की खराब शुरुआत होने के बाद कोहली आने वाली पारियों में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हालत खराब नजर आ रही है और टीम बैकफुट पर है। दक्षिण अफ्रीका को 286 पर समेटने के बाद भारतीय बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सके और खबर लिखे जाने तक टीम के 6 विकेट सिर्फ 81 रनों पर गिर गए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement