लगातार बारिश के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन पहले सेशन का खेल नहीं हो सका। रविवार को तेज बारिश की भविष्यवाणी की गई थी और सुबह जल्द ही बारिश होने लगी। मैच शुरू होने से कुछ देर पहले बारिश काफी तेज हो गई। खबर लिखे जाने तक न्यूलैंड्स के आउटफील्ड पर कई जगह पानी जमा हुआ देखा जा सकता था। मौसम विभाग के मुताबिक भारतीय समयानुसार छह बजकर 30 मिनट पर मौसम साफ हो सकता है और आखिरी सेशन में मैच हो सकता है।
इस बीच दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 286 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम 209 रन ही बना सकी जिससे मेजबान टीम ने 77 रन की बढ़त हासिल की। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 65 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 142 रन की कर दी। दूसरा पारी में भारत की तरफ से दोनों विकेट हार्दिक पंड्या को ही हासिल हुए। मैच के दूसरे दिन पंड्या छाए रहे। पहले पंड्या ने बल्ले से 93 रनों की शानदार पारी खेली और इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 2 विकेट भी लिए।
भारतीय टीम दूसरे दिन बैकफुट पर नजर आ रही थी और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई। ऐडेन मार्कराम और डीन एल्गर ने पहले विकेट के लिए 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी की। हालांकि पंड्या ने पहले मार्कराम और फिर एल्गर को आउट कर भारत को 2 सफलता दिला दी।