भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच को दक्षिण अफ्रीका ने 72 रनों से अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया की हार के बाद भारतीय कप्तान काफी मायूस दिखाई दिए। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका को तो जीत का श्रेय दिया ही साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि दोनों पारियों में टीम का लड़खड़ा जाना हार की बड़ी वजह रहा। हार के बाद कोहली ने कहा, 'दोनों पारियों में हमारे विकेट पतझड़ की तरह गिरे। इस मैच में साझेदारी ही हमें जीत दिला सकती थी लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने हमसे अच्छी साझेदारी की और नतीजा उनके पक्ष में गया। हमारे बल्लेबाजों ने लगातार विकेट खोए और इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।'
कोहली ने आगे कहा, 'हम उन्हें 220 के आस-पास रोक सकते थे। लेकिन हमारी टीम ऐसी है जो अगर-मगर में विश्वास नहीं करती। मैं दक्षिण अफ्रीका को जीत का श्रेय देता हूं। उन्होंने हमसे अच्छा खेला। साथ ही मैं अपनी टीम के गेंदबाजों की भी तारीफ करना चाहूंगा। गेंदबाज दक्षिण के हालात में तेजी से ढले और उन्होंने तेजी से सीखा। गेंदबाजों ने हमें मैच में बनाए रखा। हालांकि नतीजा हमारे खिलाफ रहा।'
आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम ने चौथे दिन ही भारत को 72 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इसके साथ ही भारत के लगातार टेस्ट मैच जीतने का सिलसिला भी टूट गया। 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की पूरी टीम सिर्फ 135 पर ढेर हो गई।