नमस्कार स्वागत है आपका इंडिया टी. वी. लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट में, भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत करते हुए बुधवार को यहां एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में चाय तक बिना किसी विकेट नुकसान के 202 रन बना लिए थे। जिसके बाद मैदान में भयकर बारिश आई और आज के दिन का खेल स्थगित कर दिया। हालाँकि चाय तक भारत मजबूत स्थित में पहुँच चुका है। बतौर सलामी बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में पहली बार खेलते हुए रोहित शर्मा ने शानदार शतक मारा जबकि दूसरे बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी 84 रन पर नाबाद है। ये दोनों अब कल फिर से साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के खिलाफ मैदान में उतरेंगे
IND 202/0 ( 59.1 )
03:52PM विशाखापत्तनम में भयंकर बारिश के चलते मैदान में चारो तरफ पानी भर गया इसके अलावा बारिश रुकी भी नहीं जिसके चलते मैच में आज के दिन का आगे का खेल स्थगित कर दिया।
02:50PM मैदान में बारिश हो रही है जिसके चलते थोड़ी देर से शुरू होगा मैच।
02:20PM मैदानी अम्पायर ने बिजली कड़कने और अँधेरा होने के कारण सेशन के आखिरी ओवर की पहली गेंद के बाद चाय का ऐलान कर दिया।
02:05PM 59वें ओवर में केशव महाराज की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने शानदार चौके के साथ 200 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप पूरी की। मयंक 84 तो 115 रन पर रोहित शर्मा नाबाद।
01:58PM चौका, फिलेंडर की गेंद पर रोहित शर्मा ने पॉइंट की दिशा में मारा शानदार शॉट, मार्करम नहीं लपक पाए कैच मिला चौका।
01:58PM रोहित शर्मा काफी लय में नजर आ रहे हैं उनके साथ मयंक 80 रन पर खेल रहे हैं।
01:50PM साउथ अफीका के स्पिन गेंदबाजो को रोहित और मयंक स्कूली गेंदबाजो की तरफ जहां चाहे वहाँ मार रहे हैं, अगर अरीके को मैच में वापसी करनी है तो कुछ अलग करना होगा।
01:40PM रोहित शर्मा ने 154 गेंदों में बतौर सलामी पहले मैच में ही जड़ डाला शतक, इस तरह शिखर धवन, के. एल. राहुल, पृथ्वी शॉ के बाद ऐसा करने वाले बने चौथे बल्लेबाज।
01:29PM छक्का, 50वें ओवर में पीट की चौथी और पांचवी गेंद पर रोहित शर्मा ने करारा प्रहार किया, मारे दो शानदार शॉट्स।
01:20PM 49वें ओवर में केशव महाराज ने की शानदार गेंदबाजी, ओवर से आया सिर्फ एक रन। साउथ अफ्रीका के तेज व स्पिन गेंदबाजों को पिच से बिक्लुल भी मदद नहीं मिल रही है, भारतीय बल्लेबाजों ने उनका हौसला पूरी तरह से चकनाचूर करके रखा है।
12:40PM चौका, 38वें ओवर में रबाडा की चौथी गेंद पर थर्ड मैन की दिशा में में मारा शानदार शॉट, मिले चार रन।
12:28PM 114 गेंदों में मयंक अग्रवाल ने भी छक्के के साथ पूरा किया अर्धशतक।
12:18PM रोहित शर्मा नाबाद 58 और मयंक नाबाद 45 के साथ दोनों के बीच पूरी हुई शतकीय साझेदारी।
12:13PM चौका, लंच के बाद आते ही 52 रन पर खेल रहे रोहित शर्मा ने केशव महाराज की दूसरी गेंद पर जड़ा शानदार चौका।
11:38AM लंच से पहले खेले गए 30 ओवर में भारत ने की शानदार शशुरुआत, ओपनर रोहित 52 और मयंक 39 रन पर नाबाद।
11:08AM चौका, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ओपनिंग करते हुए 83 गेंदों में रोहित शर्मा ने चौका मारते हुए पूरा किया अर्धशतक। इस तरह रोहित ने अपने टेस्ट करियर का 11वां अर्धशतक पूरा किया।
11:08AM चौका, साउथ अफ्रीका की टीम में डेब्यू करने वाले लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज सेन्युरन मुथुस्वामी की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार चौका, 27वें ओवर से आए 5 रन।
11:08AM छक्का, 25वें ओवर में पीट की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने लॉन्ग ऑन पर जड़ा गगनचुम्बी छक्का, ओवर से आए 6 रन।
11:08AM चौका, 24वें ओवर में केशव महाराज की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने शानदार कट शत मारते हुए जड़ा चौका, ओवर से आए 5 रन।
11:02AM छक्का, 23वें ओवर में पीट की तीसरी गेंद को मयंक अग्रवाल ने क्रीज में कदमों का इस्तेमाल करके मारा लम्बा छक्का, ओवर से आए 7 रन।
11:02AM रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने भारत को दिलाई शानदार शुरुआत, रोहित 29 तो मयंक 32 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।
10:55AM छक्का, हिटमैन रोहित शर्मा ने 20वें ओवर में केशव महाराज की पहली गेंद पर लॉन्ग ऑन में जड़ा शानदार छक्का।
10:50AM साउथ अफ्रीका ने किया गेंदबाजी में एक और बदलाव ऑफ स्पिनर डैन पीट को थमाई गेंद, डाला मेडन ओवर।
10:27AM 14वें ओवर में फिलेंडर की चौथी गेंद पर मयंक ने लाजवाब कवर ड्राइव शॉट मारकर हासिल किए चार रन। ओवर से आए 5 रन।
10:27AM चौका, 13वें ओवर में केशव महाराज की पांचवी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने मारा कमाल का शॉट।
10:20AM पहले 10 ओवर में रोहित और मयंक ने की शानदार बल्लेबाजी, रोहित और मयंक दोनों 11-11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
10:11AM तेज गेंदबाजों को पिच से ज्यादा मदद मिलते ना देख साउथ अफ्रीका ने किया रणनीति में बदलाव स्पिनर केशव महराज ने 9वें ओवर में दिए 3 रन।
10:00AM चौका, सांतवे ओवर में फिलेंडर की बाहर जाती शोर्ट पिह गेंद पर रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार शॉट, मिला चौका।
9:56AM चौका, पारी के छठे ओवर में रबाडा की तीसरी गेंद पर बाल-बाल बचे मयंक अग्रवाल, स्लिप और गली के बीच गैप से मिला चौका।
9:45AM चौथे ओवर में रबाडा ने की बेहतरीन गेंदबाजी ओवर गया मेडन।
9:45AM तीसरे ओवर में फिलेंडर ने की शानदार वापसी, बाहर जाती गेंदों पर रोहित शर्मा को छकाया।
9:38AM चौका, दूसरे और कगिसो रबाडा के पहले ओवर की दूसरी बाहर जाती गेंद पर रहित शर्मा ने शानदार शॉट मारते हुए जड़ा चौका।
9:35AM चौका, पहला ओवर डालने आए वेर्नौन फिलेंडर की तीसरी बाहर जाती गेंद पर मयंक अग्रवाल ने जड़ा शानदार चौका।
9:00AM भारत ने जीता टॉस, पहले चुनी बल्लेबाजी।
भारत प्लेइंग 11:- रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (wk), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी
साउथ अफ्रीका प्लेइंग 11:- एडन मार्कराम, डीन एल्गर, थ्युनिस डी ब्रुइन, फाफ डु प्लेसिस (सी), टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक (wk), वर्नोन फिलेंडर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, डेन पिड्ट, सेनुरन मुथुसामी
8:30AM भारतीय समयानुसार टॉस सुबह 9 बजे होगा।
टीमें इस प्रकार हैं:-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), टेम्बा बावुमा (उप-कप्तान), थेयुनिस डे ब्रयून, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डीन एल्गर, जुबायर हम्जा, केशव महाराज, एडिन मार्कराम, सेनुरान मुतुसामी, लुंगी नगिदी, एनरिक नोर्टजे, वार्नोन फिलेंडर, डेन पिएड्ट, कागिसो रबादा, रुडी सेकेंड।