भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और दक्षिण अफ्रीकी टीम को शुरुआत से ही दबाव में ला दिया। टीम इंडिया ने इस मैच के लिए 4 गेंदबाजों को शामिल किया और चारों ही तेज गेंदबाजों ने विकेट लेकर इतिहास रच दिया। पहले टेस्ट की पहली पारी में भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह ने विकेट लिया और 10 साल बाद बड़ा रिकॉर्ड बना डाला। कौन सा है ये रिकॉर्ड आइए जानते हैं।
चार तेज गेंदबाजों ने लिए विकेट: पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के 4 तेज गेंदबाजों ने विकेट लिए और इसके साथ ही साल 10 साल के बाद ये सिर्फ दूसरा मौका है जब भारत के सभी 4 तेज गेंदबाजों ने एक पारी में विकेट लिए। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार, शमी, पंड्या और बुमराह ने विकेट लिए। इन चारों से पहले साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में जहीर खान, उमेश यादव, विनय कुमार और ईशांत शर्मा ने विकेट लिए थे।
आपको बता दें कि पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाजों खासकर भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की और खबर लिखे जाने तक 4 खिलाड़ियों को आउट किया। भुवी के अलावा पंड्या, बुमराह, शमी ने भी 1-1 विकेट अपने नाम कर लिया था। भुवनेश्वर कुमार ने पहले 6 ओवर में 3 विकेट लेकर बड़े कारनामे को अंजाम दिया। साल 2001 के बाद ऐसा करने वाले भुवी दुनिया के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।