दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक तरफ जहां भारत के लगातार विकेट गिर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पंड्या तेजी से रन बना रहे थे। पंड्या वन मैन आर्मी की तरह पिच पर टिके रहे और बेहद आक्रामक बल्लेबाजी करते नजर आए। पंड्या ने दक्षिण अफ्रीका के हर गेंदबाज को अपने निशाने पर लिया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। पंड्या को भुवनेश्वर कुमार का अच्छा साथ मिला और उन्होंने तेजी से रन बनाना जारी रखा। देखते ही देखते पंड्या ने अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक ठोक दिया और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। आइए आपको बताते हैं कि पंड्या ने किन रिकॉर्डों को अपने नाम किया।
जड़ा अपना सबसे तेज अर्धशतक: पंड्या ने सिर्फ 46 गेंदों में अर्धशतक ठोका। पंड्या का ये अर्धशतक उनके करियर का अब तक का सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंदों में अर्धशतक ठोका था।
दक्षिण अफ्रीका में पहली पारी में पंड्या का कमाल: दक्षिण अफ्रीका में पंड्या का ये पहला टेस्ट है और पंड्या ने पहली ही पारी में अर्धशतक लगाकर इतिहास रच दिया। पंड्या अब भारत की तरफ से दक्षिण अफ्रीका में पहली ही पारी में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले कुल छठे खिलाड़ी बन गए हैं। पंड्या से पहले साल 1992 में किरन मोरे (55), 1992 में प्रवीन आमरे (103), 2001 में वीरेंद्र सहवाग (105), 2007 में दिनेश कार्तिक (63), 2013 में विराट कोहली (119) इस कारनामे को अंजाम दे चुके हैं।
पंड्या का है 100 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट: पंड्या ने अब तक 4 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 49 गेंदों में 50, 20 गेंदों में 20, 96 गेंदों में 108, 46 गेंदों में 51* की पारियां खेली हैं। इसके साथ ही पंड्या का स्ट्राइक रेट 100 से भी ऊपर का है। पंड्या के स्कोर की बड़ी बात ये है कि पंड्या ने 3 बार 50 से ज्यादा का स्कोर किया है और ये तीनों ही स्कोर उन्होंने भारत के बाहर किए हैं।
इसके अलावा पंड्या ने इस टेस्ट में दोनों टीमों की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर बनाया। खबर लिखे जाने तक पंड्या (76*) पर बल्लेबाजी कर रहे थे और वो इस टेस्ट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पंड्या के अलावा डी विलियर्स ने (65), डू प्लेसी ने (62) रन की पारी खेली थी।