भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। टी तक टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के 7 विकेट गिरा दिए हैं जबकि टीम का स्कोर सिर्फ 230 रन ही हुआ है। टी तक दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज (23) और कगीसो रबाडा (1) पर नाबाद हैं। अब तक भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने (4) और मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह को 1-1 विकेट हासिल हुआ है।
लंच के स्कोर 107/3 से आगे खेलने उतरी मेहमान टीम को जल्द ही चौथा झटका लगा और अर्धशतक बनाकर खेल रहे डी विलियर्स (65) रन बनाकर आउट हो गए। अभी टीम के स्कोर में 16 रन और जुड़े थे कि डू प्लेसी (62) भी पवेलियन लौट गए और टीम बैकफुट पर आ गई। किसी तरह क्विंटन डी कॉक और वेर्नन फिलैंडर ने स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। लेकिन इसी दौरान डी कॉक (43) और फिलैंडर (23) रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय टीम ने यहां से मैच में शिकंजा कस दिया। हालांकि टी तक महाराज और रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका को कोई और झटका नहीं लगने दिया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने पहला विकेट (0), दूसरा विकेट (7) और तीसरा विकेट (12) पर गंवा दिया। इस दौरान टीम ने डीन एल्गर (0), एडेन मार्कराम (5), हाशीम आमला (3) के विकेट खोए। सिर्फ 7 रन पर 3 विकेट गिर जाने के बाद टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज डी विलियर्स और कप्तान डू प्लेसी ने पारी को संभाला और दोनों ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया।
दोनों बल्लेबाजों ने पारी को संभाला और स्कोर को पहले 50 और फिर 100 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान डी विलियर्स ने तेजी से रन बनाए और शानदार अर्धशतक ठोक दिया। भुवनेश्वर के अलावा भारत का कोई और गेंदबाज विकेट नहीं ले सका।इस दौरान कोहली ने मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और हारर्दिक पंड्या जैसे गेंदबाजों को आजमाया।