Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India vs South Africa 2018: पहले टेस्ट में 208 रन भी नहीं बना पाएगा भारत, ये आंकड़े हैं सबूत

India vs South Africa 2018: पहले टेस्ट में 208 रन भी नहीं बना पाएगा भारत, ये आंकड़े हैं सबूत

भले ही चौथी पारी में भारत को सिर्फ 208 रनों का लक्ष्य हासिल करना हो। लेकिन टीम इंडिया के लिए इस लक्ष्य का पीछा करना लगभग नामुमकिन है।

Written by: Manoj Shukla
Published : January 08, 2018 16:35 IST
भारतीय टीम
भारतीय टीम

भारत भले ही दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 130 रन पर ढेर करके खुश हो रहा हो, भले ही चौथी पारी में भारत को सिर्फ 208 रनों का लक्ष्य हासिल करना हो। लेकिन टीम इंडिया के लिए इस लक्ष्य का पीछा करना लगभग नामुमकिन है। कम से कम इतिहास तो यही कहता है। आंकड़ों पर गौर करें तो भारत कभी भी दक्षिण अफ्रीका में 200 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल नहीं कर सका है। ऐसे में भारत के लिए इस लक्ष्य का पीछा करना भी आसान नहीं रहने वाला। यही नहीं भारत सिर्फ 5 बार विदेशी धरती पर 200 या इससे ज्यादा के लक्ष्य का पीछा कर पाया है।

पहले टेस्ट में भारत की हार तय: आंकड़ों के हिसाब से तो पहले टेस्ट में भारत की हार तय नजर आ रही है। विदेशों में अब तक भारत द्वारा 200 से ज्यादा लक्ष्य के पीछा करने की बात करें तो टीम ने 1968 में न्यूजीलैंड में 200, 1976 में वेस्टइंडीज में 403, 2001 में श्रीलंका के खिलाफ 264, ऑस्ट्रेलिया में साल 2003 में 230 और 2010 में श्रीलंका में 257 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। इस दौरान भारत ने 2 बार श्रीलंका और 1 बार वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा किया है।

श्रीलंका और वेस्टइंडीज में हालात भारतीय उपमहाद्वीप की तरह ही होते हैं। ऐसे में अब भारत के सामने 208 रनों का लक्ष्य भी आसान नहीं रहने वाला। हालांकि इतिहास को बदला भी जा सकता है और भारत के सामने आज इतिहास बदलने का बेहतरीन मौका है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement