भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फैफ डू प्लेसी ने कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार शतक लगाया। डू प्लेसी ने बेहद मुश्किल हालात में बेहतरीन बल्लेबाजी की और वनडे करियर का 9वां शतक ठोका। इसके अलावा भारत के खिलाफ डू प्लेसी का ये दूसरा शतक है। भारत के खिलाफ इससे पहले उन्होंने पहला शतक मुंबई में 25 अक्टूबर, 2015 को लगाया था। डूप्लेसी ने 101 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से शतक पूरा किया।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे डू प्लेसी ने आते ही तेजी से रन बनाए और भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर धरेल दिया। एक छोर पर दक्षिण अफ्रीका के विकेट लगातार गिरते जा रहे थे लेकिन दूसरे छोर पर डू प्लेसी शानदार बल्लेबाजी करते रहे और स्कोर को आगे बढ़ाते रहे। भारत का कोई भी गेंदबाज डू प्लेसी पर अपना असर नहीं छोड़ पा रहा था और डू प्लेसी वन मैन आर्मी की तरह लगातार रन बना रहे थे।
हालांकि लगातार विकेट गिरने के कारण डू प्लेसी को दूसरे बल्लेबाजों का ज्यादा साथ नहीं मिल पाया। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पहले डी कॉक के साथ (53) और फिर क्रिस मॉरिस के साथ (76) रन की साझेदारी कर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।