Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India vs SL 2017: गाले टेस्‍ट मैच में क्‍या विराट-शास्‍त्री की जोड़ी जीत से आगाज कर पाएगी?

India vs SL 2017: गाले टेस्‍ट मैच में क्‍या विराट-शास्‍त्री की जोड़ी जीत से आगाज कर पाएगी?

भारत और श्रीलंका के बीच गाले में पहला टेस्‍ट मैच कप्‍तान विराट कोहली और कोच रविशास्‍त्री के लिए एक बड़ी परीक्षा से कम नहीं है। श्रीलंका को आप कमजोर या बेहतरीन टीम जो भी कह लो लेकिन जब यह टीम अपने मैदान पर किसी भी विरोधी टीम से मैच खेलती है तो उसे हरा

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 26, 2017 11:56 IST
shastri and kohli
shastri and kohli

गाले: भारत और श्रीलंका के बीच गाले में पहला टेस्‍ट मैच कप्‍तान विराट कोहली और कोच रविशास्‍त्री के लिए एक बड़ी परीक्षा से कम नहीं है। श्रीलंका को आप कमजोर या बेहतरीन टीम जो भी कह लो लेकिन जब यह टीम अपने मैदान पर किसी भी विरोधी टीम से मैच खेलती है तो उसे हराना बहुत मुश्किल कामों में से एक होता है। इस बात में कोई शक नहीं कि टेस्‍ट क्रिकेट में कप्‍तान विराट की सेना लगातार सात सीरीज जीतने के बाद दमदार आत्‍मविश्‍वास से लबरेज है लेकिन श्रीलंका की धरती पर गाले में टीम इंडिया का जीत का रिकॉर्ड कोई बहुत अच्‍छा नहीं कहा जाएगा। पिछले 8 साल से टीम इंडिया गाले में टेस्‍ट मैच जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है ऐसे में यहां अगर टीम जीत के साथ शुरुआत करती है तो टीम इंडिया के लिए इससे बढ़कर कोई और बात नहीं हो सकती है।

दो साल पहले शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था टीम इंडिया को

पिछले कुछ समय से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम कल यहां जब तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका का सामना करने के लिये उतरेगी तो उसका लक्ष्य टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा बरकरार रखना होगा। यह वही स्थान है जहां भारत को दो साल पहले शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद उसने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और विश्‍व की नंबर एक टीम बनी।

क्‍या हार का बदला ले पाएगी टीम इंडिया?

विराट कोहली एंड कंपनी 2015 में गाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मिली हार का बदला चुकता करने के लिये बेताब होगी। तब भारतीय टीम चौथे दिन 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 112 रन पर ढेर हो गयी थी।

जबरदस्‍त फार्म में टीम इंडिया, 17 में से 12 टेस्‍ट

तब से अब तक काफी कुछ बदल चुका है। युवा और आक्रमक कोहली अब परिप कप्तान बन गया है जिनकी अगुवाई में टीम ने 2016-17 के सत्र में वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और आस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 टेस्ट मैचों में से 12 में जीत दर्ज की। भारतीय टीम तीन मैचों की श्रृंखला में इसी आत्मविश्‍वास के साथ उतरेगी जिससे वह अपने नये सत्र की भी शुरूआत करेगा।

टीम इंडिया के नए कोच रवि शास्‍त्री की दूसरी पारी

इसके साथ ही रवि शास्त्री दूसरी बार भारतीय टीम के महत्वपूर्ण पद पर अपनी नई पारी की शुरूआत करेंगे। टीम पिछले पांच दिन से साथ में है और लगता है कि खिलाड़ियों ने अनिल कुंबले के पद छोड़ने और कोच चयन प्रक्रिया को लेकर चले नाटकीय घटनाक्रम को पीछे छोड़ दिया है। शास्त्री अब मुख्य कोच के रूप में टीम से जुड़ गये हैं जबकि भरत अरूण गेंदबाजी कोच बन गये हैं इससे यह कहा जा सकता है कि भारतीय टीम प्रबंधन में काफी समानताएं हो गयी हैं। यह लंबे और कई बार खीझा पैदा करने वाले घटनाक्रम का सकारात्मक पहलू है।

शास्त्री की निगाह अब गाले स्टेडियम में अच्छा परिणाम हासिल करने पर टिकी रहेंगी जहां मेजबान टीमों को अक्सर जूझना पड़ा है। तब वह टीम निदेशक थे और तब उन्होंने कोलंबो में दूसरे टेस्ट मैच से पूर्व अपनी टीम का हौसला बढ़ाया। इसका फायदा भी मिला और भारत आखिर में यह सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रहा था।

इस युवा टीम ने तब विदेश में पहली बार जीत का स्वाद चखा था जिससे अगले दो साल के शानदार रिकॉर्ड के लिये नींव भी पड़ी थी। अगर 2015-16 और 2016-17 की बात करें तो गाले की हार के बाद भारत ने जो 23 टेस्ट मैच खेले उनमें से उसे केवल एक मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे में में हार मिली।

भारत की बेंच स्ट्रेंथ भी काफी मजबूत

यह शानदार प्रदर्शन सभी खिलाड़ियों का शानदार खेल का परिणाम था। भारत की बेंच स्ट्रेंथ भी काफी मजबूत है और यही वजह है कि केएल राहुल के बुखार के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर होने के बावजूद टीम प्रबंधन बहुत चिंतित नहीं है। कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने कंधे की चोट से उबरने के बाद अभी वापसी की है। मार्च के बाद वह कोई मैच नहीं खेल पाये थे लेकिन कोलंबो में दो दिवसीय अभ्यास मैच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था।

तो क्‍या शिखर धवन और अभिनव मुकुंद करेंगे शुरुआत?

राहुल के बाहर होने के मतलब है कि कप्तान विराट कोहली को शिखर धवन और अभिनव मुकुंद को पहली पसंद के सलामी जोड़ी के तौर पर उतारना होगा। दौरे से पहले इन दोनों बल्लेबाजों में एक स्थान के लिये मुकाबला था।

धवन कभी पहली पसंद के ओपनर थे लेकिन पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे के बाद वह तीसरी पसंद के सलामी बल्लेबाज बन गये और इसके बाद आस्ट्रेलिया श्रृंखला के लिये उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। मुकुंद ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट खेला था लेकिन वह दो पारियों में 16 रन ही बना पाये। इसलिए उनके पास खुद को साबित करने का यह एक और मौका होगा।

चेतेश्वर पुजारा, कोहली और अंजिक्य रहाणे का टीम में चुना जाना तय

सलामी जोड़ी के अलावा अगले तीन स्थानों पर चेतेर पुजारा, कोहली और अंजिक्य रहाणे का चयन तय है।

बड़ा सवाल आखिर क्‍या होगी गेंदबाजों को लेकर रणनीति ?

दो साल पहले भारत ने यहां पांच गेंदबाजों के साथ खेलने की गलती की थी और उसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ा था क्योंकि निचले क्रम के बल्लेबाज चौथी पारी में रंगना हेराथ का सामना नहीं कर पाये थे। यह देखना होगा कि क्या कोहली फिर से उसी तरह का जुआ खेलते हैं और अगर ऐसा नहीं होता है तो रोहित शर्मा को पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर टेस्ट के बाद पहली बार बल्लेबाजी लाइन अप में जगह मिल सकती है।

कुलदीप यादव को मिलेगा मौका या अश्विन के भरोसे रहेंगे कप्‍तान कोहली

आर अश्विन अपना 50वां टेस्ट मैच खेलने के लिये तैयार हैं लेकिन भारतीय आक्रमण में कौन शामिल होगा या टॉस तक चर्चा का विषय रहेगा। अगर कोहली पांच गेंदबाजों के साथ उतरते हैं तो इसमें कोई संदेह नहीं कि वह कुलदीप यादव के रूप में अतिरिक्त स्पिनर को टीम में रखना पसंद करेंगे।

जिन दो तेज गेंदबाजों को अंतिम एकादश में रखा जाएगा वे कौन होंगे ?

जिन दो तेज गेंदबाजों को अंतिम एकादश में रखा जाएगा वे कौन होंगे यह भी बड़ा सवाल है। घरेलू सत्र के पहले चरण में मोहम्मद शमी और उमेश यादव को प्राथमिकता दी गई और इशांत शर्मा को बाहर बैठना पड़ा जबकि भुवनेश कुमार को अनुकूल परिस्थितियों तक इंतजार करना पड़ा।

परिवर्तन के दौर से गुजर रहीं श्रीलंका की टीम?

मेजबान श्रीलंका की अपनी परेशानियां है। वह अब भी परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। कोच ग्राहम फोर्ड अपना पद छोड़ चुके हैं और निक पोथास को अंतरिम कोच की भूमिका निभाने के लिये कहा गया है।

सहयोगी स्टाफ को मजबूत करने के लिये चमिंडा वास और हसन तिलकरत्ने को गेंदबाजी और बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में लिया गया है। इस बीच नए टेस्ट कप्तान दिनेश चंदीमल भी न्यूमोनिया होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनकी अनुपस्थिति में हेराथ टीम की अगुवाई करेंगे ताकि पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

बायें हाथ के स्पिनर हेराथ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में 11 विकेट लिये थे और वह भारत के खिलाफ इस श्रृंखला में भी महत्वपूर्ण कारक साबित हो सकते हैं।

श्रीलंका की टीम को तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप की वापसी से मजबूती मिली है जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी में खेला था। धनंजय डिसिल्वा को चंदीमल की जगह टीम में रखा गया है लेकिन बायें हाथ के स्पिनर मालिंदा पुष्पकुमारा टीम के लिये महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। इस 30 वर्षीय स्पिनर ने अब तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन उन्होंने 99 प्रथम श्रेणी मैचों में 558 विकेट लिये हैं और वह हेराथ के सही जोड़ीदार साबित हो सकते हैं।

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: विराट कोहली कप्तान, शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेर पुजारा, अंजिक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अनि, रविंद्र जडेजा, द्धिमान साहा विकेटकीपर, इशांत शर्मा, उमेश यादव, हार्दकि पंड्या, भुवनेर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और अभिनव मुकुंद में से।

श्रीलंका: रंगना हेराथ कप्तान, उपुथ थरंगा, दिमुथ करूणारत्ने, कुसाल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणरत्ने, निरोशन डिकवेला विकेटकीपर, धनंजय डिसिल्वा, धनुष्का गुणतिलका, दिलरूवान परेरा, सुरंगा लखमल, लाहिरू कुमारा, वि फर्नांडो, मालिंदा पुष्पकुमारा और नुवान प्रदीप में से।

मैच भारतीय समयानुसार सुबह दस बजे शुरू होगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement