भारत की स्कॉटलैंड पर धमाकेदार जीत के बाद विराट कोहली की टोली की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जाग गई है। भारत का इस टूर्नामेंट में आगाज बेहद ही निराशाजनक रहा था। पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के हाथों टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, इसके बाद न्यूजीलैंड ने भी भारत को 5 विकेट से धूल चटाई थी। इन दो बड़े मुकाबलों में हार के बाद भारतीय दर्शकों ने विराट कोहली की टोली की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद छोड़ दी थी। मगर दिलेर टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में शानदार वापसी करते हुए इस उम्मीद को फिर जगा दिया है। पहले दो मैच हारने के बाद भारत ने अफगानिस्तान को 66 रन और अब स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराया है। दो शानदार जीत के साथ टीम इंडिया का रन रेट 1.62 का हो गया है, जो अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से अधिक है।
अफगानिस्तान के हाथों में है टीम इंडिया की किस्मत
भारत ने लगातार दो धमाकेदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद तो जगा दी है लेकिन टीम इंडिया की किस्मत अब भी अफगानिस्तान के हाथों में है। प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो पाकिस्तान 8 अंकों के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है। भारत, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल की दौड़ में है। न्यूजीलैंड 4 में से 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, वहीं भारत और अफगानिस्तान 4-4 अंकों के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।
7 नवंबर को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अहम मुकाबला खेला जाना है। अगर न्यूजीलैंड यह मैच जीतने में कामयाब रहती है तो वह सीधा-सीधा सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी, मगर अफगानिस्तान इस मैच में न्यूजीलैंड को पस्त करती है तो भारत की किस्मत खुल जाएगी। न्यूजीलैंड की हार के बाद अफगानिस्तान और कीवी टीम के 6-6 अंक हो जाएंगे, जिसका फायदा टीम इंडिया उठा सकती है।
भारत को 8 अक्टूबर को नामीबिया के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेलना है। अफगानिस्तान की जीत के बाद भारत के पास इस मैच में पूरा समीकरण होगा कि उन्हें नामीबिया को कितने अंतर से मात देनी है, जिससे वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाए। अगर ऐसा होता है तो वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर साबित हो सकता है।