Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK: शिखर की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने रचा इतिहास

IND vs PAK: शिखर की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने रचा इतिहास

दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में वो कारनामा कर दिखाया जो आज तक कोई भारतीय सलामी जोड़ी नहीं कर पाई।

Reported by: India TV Sports Desk
Updated on: June 16, 2019 17:09 IST
IND vs PAK: शिखर की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने रचा इतिह- India TV Hindi
Image Source : AP IMAGE IND vs PAK: शिखर की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने रचा इतिहास

भारत और पाकिस्तान के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय सलामी जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रच दिया। दरअसल अपने निययमित ओपनर शिखर धवन के बिना मैदान पर उतरी रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने शुरुआत में सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए बाद में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों के बीच 23.5 ओवरों में 136 रनों की साझेदारी हुई। दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में वो कारनामा कर दिखाया जो आज तक कोई भारतीय सलामी जोड़ी नहीं कर पाई। जी हां, दरअसल आईसीसी वर्ल्ड कप में पहली बार भारतीय सलामी जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ 100 या उससे ज्यादा की साझेदारी की। इससे पहले सचिन तेंदुलकर और नवजोत सिंह सिद्धू की सलामी जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ 90 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। सचिन और सिद्धू के बीच 1996 वर्ल्ड कप में बेंगलुरू में ये साझेदारी हुई थी। लेकिन अब रोहित और राहुल की जोड़ी ने 136 रनों की धमाकेदार साझेदारी कर डाली। (World Cup 2019: यहां देखें भारत बनाम पाकिस्तान लाइव क्रिकेट स्कोर)

रोहित शर्मा की सबसे तेज फिफ्टी

रोहित शर्मा ने मात्र 34 गेंदों में फिफ्टी जड़ी। ये वनडे में उनकी सबसे तेज फिफ्टी है। 

इस विश्वकप की सबसे बड़ी साझेदारी
यह इस विश्व कप में भारत की अब तक की सबसे बड़ी और कुल दूसरी शतकीय साझेदारी है। राहुल 136 के कुल योग पर वहाब रियाज की गेंद पर बाबर आजम के हाथों लपके गए। राहुल ने 57 रन बनाए। रोहित 75 रनों पर नाबाद हैं। भारत की ओर से यह इस विश्व कप में दूसरी शतकीय साझेदारी है। इससे पहले, रोहित शर्मा और शिखर धवन ने लंदन के द ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले विकेट के लिए ही 127 रन जोड़े थे। उस पारी में धवन ने शतक लगाया था। उसी पारी के दौरान धवन को अंगूठे में चोट लगी थी और इस कारण वह फिलहाल 21 दिनों के लिए मैदान से बाहर हैं। उनके स्थान पर ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है जबकि उनकी जगह राहुल पारी की शुरुआत कर रहे हैं।

पिछले तीन वनडे मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सलामी बल्लेबाज:
86 रोहित / धवन
210 रोहित / धवन
136 रोहित / राहुल 

विश्व कप की शुरुआत में 3 या उससे अधिक बार लगातार 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय:
नवजोत सिद्धू, 1987 (लगातार 4)
सचिन तेंदुलकर, 1996 (4)
युवराज सिंह, 2011 (3)
रोहित शर्मा, 2019 (3*)

इससे पहले भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर पाकिस्तान के साथ जारी विश्व कप मुकाबले में 34 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करते हुए भारत को शानदार शुरुआत दी है। रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर पाकिस्तान के साथ जारी आईसीसी विश्व कप मुकाबले में पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की। राहुल 57 रन बनाकर आउट हुए। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement