Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम पाकिस्तान विश्व कप 2019 मैच 22 Highlights: रोहित (140) की शतकीय पारी के बाद कुलदीप (2/32) शंकर (2/22) की घातक गेंदबाजी, भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराया (DLS)

भारत बनाम पाकिस्तान विश्व कप 2019 मैच 22 Highlights: रोहित (140) की शतकीय पारी के बाद कुलदीप (2/32) शंकर (2/22) की घातक गेंदबाजी, भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराया (DLS)

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : June 17, 2019 0:05 IST
इंडिया पाकिस्तान मैच का स्कोर, ind बनाम pak लाइव, लाइव क्रिकेट स्कोर, पाकिस्तान लाइव स्कोर, इंडिया ब
Image Source : AP IMAGE इंडिया पाकिस्तान मैच का स्कोर, ind बनाम pak लाइव, लाइव क्रिकेट स्कोर, पाकिस्तान लाइव स्कोर, इंडिया बनाम पाकिस्तान अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर क्रिकेट लाइव स्कोर अपडेट

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया। मैच का फैसला डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर हुआ। टॉस हारने के बाद भारत ने रोहित शर्मा (140) की शानदार शतकीय पारी की मदद से पांच विकेट पर 336 रन बनाए। जबाव में पाकिस्तानी टीम बारिश की बाधा केबीच 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी।

तीसरी बार आई बारिश के बाद पाकिस्तान को 40 ओवरों में 302 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला था। तीसरी बार खोल रोके जाने तक पाकिस्तान ने 35 ओवरों में छह विकेट पर 166 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से फकर जमान ने सबसे अधिक 62 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव, विजय शंकर और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए। इस तरह भारत ने विश्व कप आयोजनों में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अजेय क्रम बरकरार रखा है। 1992 में दोनों टीमें पहली बार आपस में भिड़ी थीं और तब से लेकर आज तक भारत ने लगातार सात बार पाकिस्तान को हराया है। (लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग)

भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट स्कोर अपडेट

IND 336/5 (50.0)

PAK 212/6 (40.0)*

12:00 AM रोहित (140) की शतकीय पारी के बाद कुलदीप (2/32) शंकर (2/22) की घातक गेंदबाजी, भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराया (DLS)

11:54 PM चौका! जसप्रीत बुमराह की नो बॉल पर इमाद वसीम ने चौका जड़ा। हालांकि बुमराह की ये गेंद नो बॉल नहीं थी। अंपायर से गलती हुई!

11:51 PM चौका! इमाद वसीम ने बुमराह को जड़ा स्ट्रेट डाउन द ग्राउंड चौका जड़ा। इसी के साथ पाकिस्तान का स्कोर 200 पहुंचा। 

11:47 PM चौका! इस बार इमाद वसीम ने चहल को जड़ा एक शानदार चौका। 

11:46 PM चौका! 37वें ओवर की आखिरी गेंद पर शादाब खान ने बुमराह को चौका जड़ा।

11:42 PM 36वें ओवर में चहल ने 6 रन दिए। 37वां ओवर बुमराह करा रहे हैं। 

11:39 PM बल्लेबाजी के लिए उतरी पाकिस्तान की टीम, शादाब खान और इमद वसीम क्रीज पर। ओवर करा रहे हैं युजी चहल।

11:34 PM... 11 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगा खेल, 40 ओवर का होगा खेल यानी की पाकिस्तान को अब 30 गेंदों (5 ओवरों में) में 136 रन चाहिए जीत के लिए। 

11:25 PM मैनचेस्टर से अच्छी खबर आ रही है। बारिश रुक गई है कवर्स हट रहे हैं। मैच जल्दी शुरू हो सकता है। 

10:47 PM डकवर्थ लुईस! अगर यहां से मैच नहीं हुआ तो भारत ये मैच 86 रनों से जीतेगा। डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक इस समय यानी 35 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 252 रन होना चाहिए था लेकिन उनका स्कोर 166/6 है। 

10:45 PM मैच रुका! बारिश के चलते फिर रुका मैच, 35 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 166/6, जीत के लिए चाहिए 90 गेंदों में 171 रन। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर रविवार को जारी आईसीसी विश्व कप-2019 का मुकाबला बारिश के कारण रोक दिया गया है। खेल रोके जाने तक 337 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 35 ओवरों में 6 विकेट पर 166 रन बना लिए थे। शादाब खान एक तथा इमद वसीम 22 रनों पर नाबाद हैं।

10:39 PM आउट! 165 के स्कोर पर पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा, सरफराज अहमद 12 रन बनाकर आउट, विजय शंकर ने किया बोल्ड, 34.1 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 165/6, जीत के लिए चाहिए 95 गेंदों में 172 रन। विजय शंकर के खाते में ये दूसरा विकेट है।

10:34 PM चौका! जसप्रीत बुमराह को इमाद वसीम ने जड़ा चौका। वसीम के बल्ले से निकला ये तीसरा चौका है। स्ट्रेट डाउन द ग्राउंड शानदार बाउंड्री।

10:27 PM मैच लगभग पाकिस्तान के हाथों से निकल चुका है। बारिश हल्की-हल्की हो रही है। अगर बारिश होती है तो भी ये मैच भारत के हक में ही जाएगा। क्योंकि 32 ओवर के बाद डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक पाकिस्तान का स्कोर 224 रन होना चाहिए था लेकिन अभी उनका स्कोर 154/5 है।

10:23 PM चौका! 32वें ओवर की आखिरी गेंद पर इमाद वसीम ने जसप्रीत बुमराह को चौका जड़ा। इमाद के बल्ले से निकला दूसरा चौका। 

10:12 PM चौका! 29वें ओवर की आखिरी गेंद पर इमाद वसीम ने हार्दिक पांड्या को चौका जड़ा।

10:09 PM बल्लेबाजी के लिए इमाद वसीम आए हैं। कुलदीप ने 28वें ओवर में तीन रन दिए। 

10:05 PM आउट! एक के बाद एक हार्दिक पांड्या ने झटका दूसरा विकेट, आधी पाकिस्तान पवेलियन लौटी। शोएब मलिक पहली ही गेंद पर बोल्ड होकर लौटे पवेलियन। 

10:03 PM आउट1 129 के स्कोर पर पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा, मोहम्मद हफीज 9 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार। 26.5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 129/4, जीत के लिए पाकिस्तान को 208 रन चाहिए। बल्लेबाजी के लिए शोएब मलिक आए हैं। 

9:57 PM कुलदीप यादव ने 26वें ओवर में बिना कोई रन दिए एक विकेट भी झटका। 

9:56 PM आउट! कुलदीप ने झटका दूसरा विकेट, 62 रन बनाकर आउट हुए फखर जमान, 25.2 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 126/3, जमान ने 75 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। बल्लेबाजी के लिए आए हैं पाक कप्तान सरफराज अहमद। 

9:53 PM छक्का! मोहम्मद हफीज के बल्ले से निकला पहला छक्का। चहल को 25वें ओर की आखिरी गेंद पर डीप मिड विकेट पर जड़ा छक्का। पाकिस्तान को 25 ओवरों में 211 रन चाहिए। 

9:50 PM आउट! कुलदीप ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता, बाबर आजम 48 रन बनाकर बोल्ड, 117 के स्कोर पर पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, 24 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 117/2, भारत को इस विकेट की सख्त जरूरत थी। 

9:45 PM आजम और जमान के बीच 108 गेंदों में 100 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत को विकेट की सख्त जरूरत है। 

9:43 PM छक्का! बाबर आजम का स्लॉग स्वीप और युजवेंद्र चहल को डीप मिड विकेट पर जड़ा एक लंबा छक्का। पाकिस्तान पूरी लय में बल्लेबाजी कर रहा है।

9:40 PM चौका! फखर जमान पाकिस्तान के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस बार उन्होंने कुलदीप को डीप मिड विकेट पर चौका जड़ा। इसी के साथ पाकिस्तान का स्कोर 22वें ओवर में 100 के पार पहुंच गया। 

9:35 PM फिफ्टी! फखर जमान ने 59 गेंदों में जड़ी फिफ्टी, विकेट की तलाश में भारत। जमान ने छक्के के साथ फिफ्टी पूरी की। ये वर्ल्ड कप में उनकी पहली फिफ्टी है। 

9:34 PM 20वें ओवर में कुलदीप ने केवल एक रन दिया। पाकिस्तान का स्कोर 87/1

9:33 PM बाल-बाल बचे फखर जमान! कुलदीप यादव की गेंद पर एमएस धोनी ने स्टंपिंग की लेकिन कुछ सेकेंड के अंतराल में जमान वापस क्रीज में आ गए। 

9:30 PM 19वें ओवर में चहल ने दिए 2 रन, फखर 43 तो बाबर आजम 34 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद।

​9:26 PM  18वें ओवर में कुलदीप यादव ने दिए 5 रन। 

​9:24 PM 17वें ओवर में चहल ने दिए 4 रन, फखर 40 तो बाबर आजम 30 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद। 

​9:19 PM पांचवी गेंद पर पांड्या की फखर ने फिर मारा दमदार चौका, ओवर से आए 11 रन। 

​9:17 PM चौका! 16वें ओवर में हार्दिक पांड्या की तीसरी गेंद पर फ्ख जमां ने मिड विकेट पर मारा शानदार चौका।

​9:13 PM  15वें ओवर में कुलदीप यादव ने दिए 6 रन।

​9:07 PM चौका! 14वें ओवर में हार्दिक पांड्या की तीसरी शार्ट पिच गेंद पर फखर ने मारा शानदार चौका। ओवर से आए 7 रन। 

​9:05 PM 13वें ओवर में कुलदीप यादव ने दिए सिर्फ 2 रन। 

​9:03 PM टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आये, हैमस्ट्रिंग में खिचाव के कारण भुवनेश्वर कुमार अब मैच में गेंदबाजी करने नहीं आयेंगे।

​9:02 PM  12वां ओवर लेकर आए विजय शंकर की आखिरी गेंद पर बाबर आजम ने मारा शानदार चौका, ओवर से आए 8 रन। 

8:56 PM 11वें ओवर में हार्दिक ने दिए 3 रन, फखर जमां 17 तो बाबर आजम 15 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद। 

8:51 PM 10वां ओवर लेकर आए विजय शंकर, ओवर से आए 4 रन। 

8:44 PM 9वां ओवर डालने आए हार्दिक पांड्या, तीसरी गेंद पर शानदार कवर ड्राइव के साथ हासिल किया चौका। ओवर से आए 5 रन। 

8:41 PM 8वां ओवर डालने आए जसप्रीत बुमराह ने की शानदार गेंदबाजी, पांच गेंदे डॉट फेकने के बाद आखिरी गेंद पर फाइन लेग में फखर ने मारा शानदार चौका। 

8:35 PM  पहली वर्ल्ड कप गेंद पर विकेट लेने वाले विजय शंकर 7वां ओवर ले कर आए, फखर ने पहली गेंद पर फाइन लेग में मारा शानदार चौका। ओवर से आए 5 रन।  

8:32 PM  चौका! 6वें ओवर में बुमराह की आखिरी गेंद पर बाबर आजम ने मारा शानदार चौका, ओवर से आए 6 रन।

8:25 PM भुवी का ओवर पूरा करने आए विजय शंकर ने पहली ही गेंद पर इमाम उल हक को एलबीडब्लू आउट किया। इमाम ने बनाए 7 रन। बाबर आजम बल्लेबाजी करने आए।

8:22 PM भुवनेश्वर फील्ड से बाहर जाते हुए। सतह में नमी होने के कारण उन्हें हैमस्ट्रिंग की दिक्कत हुई।

8:19 PM बुमराह की लाजवाब गेंदबाजी, ओवर से दिया मात्र एक ही रन। भुवी डालेंगे अगला ओवर।

8:13 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर इस बार इमाम ने खोले अपने हाथ ओर जड़ दिया शानदार चौका। भुवी के इस ओवर से आए 6 रन। बुमराह डालेंगे चौथा ओवर।

8:10 PM बुमराह की अच्छी वापसी, अगली तीन गेंदें करवाई डॉट। क्रीज पर फखर 5 और इमाम 1 रन बनाकर मौजूद।

8:08 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद बुमार ने फुलटॉस डाली और फखर जमन ने इसका फायदा उठाते हुए जड़ दिया पहला चौका।

8:06 PM भुवनेश्व की शानदार शुरुआत, पहले ओवर से दिए मात्र दो ही रन। बुमराह डालेंगे पारी का दूसरा ओवर।

8:01 PM मैदान पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों के साथ उतरी भारतीय टीम, भुवनेश्वर कुमार डालेंगे पहला ओवर।

7:56 PM भारतीय टीम के साथ पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मैदान पर तो उतरे, लेकिन साथ साथ बारिश भी आई। मैच फिर रोका गया।

7:39 PM बुरी खबर! बारिश फिर से खुशी हो गई है।

7:29 PM आमिर ने आखिरी ओवर से दिए 9 रन। भारत ने पाकिस्तान के सामने रखा 337 रन का लक्ष्य। 

7:25 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर शंकर ने कवर्स के ऊपर से शॉट लगाकर बटोरे चार रन।

7:22 PM वहाब के इस ओवर से आए 12 रन। आखिरी ओवर में भारत ज्यादा से ज्यादा रन बटोरना चाहेगा। आमिर डालेंगे आखिरी ओवर।

7:20 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर केदार जाधव ने मिड ऑफ के ऊपर से जड़ दिया शानदार चौका।

7:17 PM आमिर का एक और सफल ओवर, इस बार दिए चार रन। 49वां ओवर डालेंगे वहाब।

7:16 PM ओवर की चौथी बाउंसर गेंद पर आमिर ने कोहली को कॉट बिहाहिंड आउट किया। आमिर के खाते में तीसरी सफलता, कोहली 77 रन बनाकर हुए आउट।

7:11 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर लेट कट शॉट लगाकर विराट कोहली ने बटोरे चार रन। सुस्त पड़े सरफराज अहमद, अभी तक दो बार ले चुके हैं उबासी। आमिर डालेंगे 48वां ओवर।

7:09 PM विराट कोहली के साथ विजय शंकर क्रीज पर पहुंचे। वहाब अपनी बची हुई दो गेंदें डालेंगे।

6:59 PM कवर्स हटाए गए, कोहली के साथ शंकर बल्लेबजी करने को तैयार। बताया जा रहा है कि इनिंग ब्रेक 15 मिनट का होगा और मैच 7 बजकर 10 मिनट पर शुरु होगा।

6:46 PM मैनचेस्टर के मैदान में बारिश के बाद धूप निकली, जल्द ही मैदान से कवर हटाए जा रहे हैं, कुछ ही देर में शुरू होगा मैच।

6:16 PM बारिश की वजह से मैच रुका।

6:12 PM वहाब रियाज लेकर आए पारी का 47वां ओवर। मैदान पर बारिश दस्तक देती हुई।

6:11 PM आमिर का एक और सफल ओवर समाप्त, दिए 4 रन।

6:09 PM 46वें ओवर की चौथी गेंद पर कोहली ने लिए दो रन। भारत का स्कोर पहुंचा 300 के पार।

6:08 PM 46वां ओवर लेकर आए आमिर ने पहली ही गेंद पर धोनी को किया आउट। एक रन बनाकर हुए आउट।

6:05 PM हसन अली के ओवर से आए 12 रन।

6:03 PM अगली ही गेंद पर एक बार फिर कोहली ने फाइन लेग की दिशा में जड़ा एक और चौका। हसन अली की खराब गेंदबाजी।

6:02 PM 45वां ओवर लेकर आए हसन अली की दूसरी गेंद पर कोहली ने फाइन लेग की दिशा में जड़ चौका। इसी के साथ कोहली ने वनडे करियार में पूरे किए 11000 रन। 

5:59 PM आउट! आमिर के ओवर की पांचवी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने गए हार्दिक लॉन्ग ऑन पर बाबर आजम के हाथों कैच आउट हुए। हार्दिक ने बनाए 26 रन।

5:56 PM 44वां ओवर लेकर आए आमि की पहली ही गेंद पर दो रन लेकर कोहली ने पूरा किया अपना 51वां अर्धशतक। इसके बाद अगली गेंद पर कोहली ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में जड़ दिया चौका।

5:55 PM  हसन अली के ओवर से आए 13 रन। कोहली फिफ्टी के करीब। 

5:54 PM चौथी फुलटॉस गेंद पर हार्दिक ने फाइन लेग कि दिसा में जड़ दिया शानदार चौका।

5:53 PM छक्का! ओवर की दूसरी गेंद हार्दिक पांड्या के बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर सीधा सीमा रेखा के पार गई। हार्दिक को मिले 6 रन।

5:52 PM हसन अली लेकर आए पारी का 43वां ओवर।

5:50 PM वहाब के ओवर से आए 7 रन। पिछले दो ओवर में मात्र 13 ही रन बटोर बाए हैं ये दोनों खिलाड़ी।

5:47 PM 42वां ओवर लेकर आए वहाब की पहली ही गेंद पर कोहली ने कवर्स के ऊपर से लगाया शानदार शॉट और बटोरे चार रन।

5:46 PM हसन अली के ओवर से आए 6 रन। विकेट के बीच चीते की तरह भागते हुए कोहली और हार्दिक पांड्या।

5:44 PM हसन अली लेकर आए पारी का 41वां ओवर।

5:42 PM शादाब के ओवर से आए 10 रन। आखिरी 10 ओवर में भारत कम से कम 100 रन बनाना चाहेगा।

5:40 PM 40वां ओवर लेकर आए शादाब की पहली ही गेंद पर कोहली ने चौका लगाकर किया उनका स्वागत। कोहली की पारी का यह दूसरा चौका है।

5:39 PM हसन अली का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए 8 रन।

5:36 PM आउट! अगली ही गेंद पर फाइन लेग के ऊपर से रचनात्मक शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए रोहित शर्मा। बनाए 140 रन।

5:34 PM गेंदबाजी में बदलाव हसन अली आए अटैक पर और रोहित शर्मा ने चौके से किया उनका स्वागत।

5:33 PM वहाब के इस ओवर से आए 10 रन।

5:30 PM चौका! ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने फाइन लेग की दिशा में लगाया शानदार शॉट और बटोरे चार रन। रोहित अब एक्सीलेटर पर पैर रखना शुरु करेंगे।

5:28 PM  इमाद के इस ओवर से आए 5 रन। इसी के साथ इमाद का स्पेल समाप्त, 10 ओवर में उन्होंने 49 रन दिए। वहाब रियाज लेकर आए पारी का 38वां ओवर।

5:26 PM अपने स्पेल का आखिरी ओवर लेकर आए इमाद वसीम।

5:22 PM वहाब के ओवर से आए 9 रन। समय ड्रिंक्स ब्रेक का।

5:21 PM 36वें ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने प्वॉइंट के ऊपर से लगाया शानदार शॉट और बटोरे चार रन। रोहित आज गजब की लय में दिखाई दे रहे हैं।

5:19 PM गेंदबाजी में बदलाव, वहाब लेकर आए अपना छठा ओवर।

5:17 PM ओवर की पांचवी गेंद रोहित के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए थर्डमैन पर सीमा रेखा के पार गई। इमाद के ओवर से आए 7 रन।

5:16 PM 35वां ओवर लेकर आए इमाद की दूसरी गेंद पर कोहली ने लिया एक रन और इसी के साथ भारत के पूरे हुए 200 रन।

5:14 PM ओवर की पांचवी गेंद पर रोहित ने स्वीप शॉट की मदद से मिड विकेट की दिशा में जड़ा अपना 10वां चौका।

5:12 PM इमाद के ओवर से आए 4 रन। अगला ओवर डालेंगे शादाब।

5:09 PM शादाब के ओवर से आए 6 रन। गेंदबाजी में बदलाव, इमाद वसीम आए अटैक पर।

5:06 PM आमिर के ओवर में कोहली ने कवर ड्राइव लगाकर बटोरे चार रन। इसी के साथ इस ओवर में आए 9 रन। शादाब डालेंगे अगला ओवर।

5:02 PM शादाब के ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर रोहित शर्मा ने पूरा किया अपना 24वां शतक। आमिर डालेंगे अगला ओवर।

4:58 PM आमिर की लाजवाब गेंदबाजी, ओवर से दिए मात्र एक रन। आमिर ने अभी तक 5 ओवर डाले हैं जिसमें उन्होंने 9 ही रन दिए हैं। अगला ओवर डालेंगे शादाबा खान।

4:55 PM गेंदबाजी में बदलाव, मोहम्मद आमिर लेकर आए पारी का 29वां ओवर।

4:49 PM हसन अली की अच्छी वापसी, अगली चार गेंदों पर दिए तीन रन। इस ओवर से आए 9 रन। वहाब डालेंगे 28वां ओवर।

4:47 PM 27वां ओवर लेकर आए हसन अली और उनकी दूसरी ही गेंद पर रोहित ने अपर कट लगाते हुए सचिन की तरह जड़ दिया अपना तीसरा छक्का। इस शॉट से उन्होंने दिलाई सचिन तेंदुलकर की याद।

4:45 PM वहाब के ओवर से आए 5 रन। क्या यहां से पाकिस्तान वापसी कर पाएगा?

4:44 PM 26वें ओवर की चोथी गेंद पर विराट कोहली ने लिया एक रन और इसी के साथ भारत ने पूरे किए 150 रन।

4:42 PM हसन अली के ओवर से आए 10 रन। भारत ने पहले 25 ओवर में 146 रन बनाए है भारत अगले 25 ओवर में भी इतने या फिर इससे ज्यादा रन बनाकर पाकिस्तान को 350 से अधिक का टारगेट देना चाहेगा। वहाब रियाज डालेंगे अगला ओवर।

4:40 PM 25वां ओवर लेकर आए हसन अली की तीसरी गेंद रोहित के बल्ले का अंदरुनी किनारा लेकर फाइन लेग की दिशा में सीमा रेखा के पार गई। रोहित को इस तरह से दूसरा चौका मिला है।

4:36 PM आउट! ओवर की पांचवी गेंद पर वहाब को मिला राहुल का विकेट। ड्राइव लगाने के प्रयास में बाबर आजम के हाथों कैच आउच हुए राहुल बनाए 57 रन। विराट कोहली आए बल्लेबाजी करने।

4:33 PM दो बार आमिर को विकेट के आगे आने की वॉर्निंग देने के बाद अंपायरों ने अब वहाब रियाज को भी दी वॉर्निंग।

4:31 PM गेंदबाजी में बदलाव, वहाब रियाज वापस आए अटैक पर।

4:28 PM छक्का! ओवर की पांचवी गेंद पर इस बार राहुल ने खोले अपने हाथ और लॉन्ग ऑफ की दिशा में जड़ दिया अपना दूसरा छक्का। 

4:27 PM गेंदबाजी में एक और बदलाव, अटैक पर आए मोहम्मद हफीज और रोहित शर्मा ने सामने की तरफ चौका जड़कर किया उनका स्वागत।

4:25 PM मलिक के ओवर की चौथी गेंद पर मिड विकेट पर छक्का जड़ केएल राहुल ने पूरा किया इस वर्ल्ड कप का अपना पहला अर्धशतक। मजबूत स्थिति में भारत।

4:23 PM गेंदबाजी में बदलाव अटैक पर आए शोएब मलिक।

4:21 PM इमाद के इस ओवर से आए 7 रन। भारत को ऐसे ही ओवर की जरूरत है।

4:18 PM शादाब के भी ओवर से आए दो रन। स्पिनर्स आने से भारत की रन गति थोड़ी कम हुई है, बस शादाब के पहले ओवर से 17 रन आए थे। पिछले 8 ओवर में भारत ने मात्र 26 ही रन बनाए हैं।

4:16 PM शादाब डालेंगे पारी का 20वां ओवर।

4:15 PM इमाद की शानदार गेंदबाजी, ओवर से दिए मात्र दो ही रन।

4:13 PM पारी का 19वां ओवर डालेंगे इमाद।

4:08 PM 18वां ओवर डालने आए शादाब की तीसरी गेंद पर केएल राहुल एक रन लिया और इसी के साथ भारत के पूरे हुए 100 रन। 

4:07 PM इमाद ने 17वें ओवर से दिए 6 रन।

4:04 PM चौके के बाद शादाब की अच्छी वापसी, अगली पांच गेंदों पर दिए मात्र दो ही रन।

4:01 PM इमाद का एक और अच्छा ओवर, दिए मात्र चार रन। शादाब डालेने आए अगला ओवर और रोहित ने चौका लगाकर किया उनका स्वागत।

3:57 PM शादाब की अच्छी वापसी ओवर से दिए मात्र तीन ही रन। इमाद डालेंगे अगला ओवर।

3:55 PM इमाद की शानदार गेंदबाजी, ओवर से दिया मात्र एक ही रन। शादाब ही डालेंगे अगला ओवर।

3:53 PM शादाब का पहला महंगा ओवर समाप्त, दिए 17 रन। इमाद डालेंगे अगला ओवर।

3:51 PM ओवर की चौथी फुलटॉस गेंद पर रोहित ने जड़ा 91 मीटर का छक्का और अगली ही गेंद पर उन्होंने चौका जड़कर पूरा किया अपना अर्धशतक।

3:49 PM गेंदबाजी में बदलाव, शादाब आए अटैक पर और राहुल ने उनकी पहली ही गेंद पर स्क्वायर ऑफ द विकेट चौका लगाकर किया उनका स्वागत।

3:48 PM इमाद के ओवर से आए 9 रन। शिखर के बिना भी भारत की यह अच्छी शुरुआत है। राहुल ने नंबर चार से सलामी बल्लेबाज पर अचानक अपने आप को अच्छा एडजस्ट किया है।

3:46 PM 11वां ओवर लेकर आए इमाद वसीम की पहली ही गेंद पर राहुल ने फाइन लेग की दिशा में जड़ा शानदार चौका। राहुल अब 18 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

3:43 PM ओवर की आखिरी गेंद पर कट शाॉट लगाकर रोहित ने प्वॉइंट की दिशा में बटोरा एक और चौका। रोहित इसी के साथ 37 के निजी स्कोर पर पहुंच चुके हैं और भारत का स्कोर 50 के पार पहुंच चुका है।

3:39 PM वहाब डालेंगे पारी का 10वां ओवर। ओवर की पहली ही गेंद पर दो रन लेने के प्रयास में रन आउट होते-होते बचे रोहित शर्मा।

3:38 PM इमाद ने पहले ओवर से दिए 4 रन। क्रीज पर रोहित 32 और राहुल 12 रन बनाकर मौजूद।

3:36 PM गेंदबाजी में बदलाव, इमाद वसीम लेकर आए पारी का 9वां ओवर।

3:34 PM चौका! वहाब ने पहली पांच गेंदें अच्छी डाली थी, लेकिन वो आखिरी गेंद रोहित शर्मा को शॉट डाल बैठे और रोहित ने इसका फायदा उठाते हुए फाइन लेग के ऊपर से जड़ दिया शानदार चौका। रोहित अब 24 गेंदों पर 31 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

3:30 PM आमिर की शानदार गेंदबाजी, ओवर से दिए मात्र तीन ही रन। आमिर के ओवर की आखिरी गेंद लेट स्विंग हुई थी। गेंदबाजी में बदलाव, वहाब रियाज डालेंगे पारी का 8वां ओवर।

3:26 PM छक्का! ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने मिड विकेट की दिशा में लगाया पुल शॉट और बटोरे 6 रन। यह भारत की पारी का पहला छक्का है। हसन अली के ओवर से आए 12 रन। आमिर डालेंगे अपना चौथा ओवर।

3:25 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर हसन अली ने रोहित शर्मा को हाथ खोलने का मौका दिया और रोहित ने इसका फायदा उठाते हुए प्वॉइंट के बगल से लगा दिया शानदार चौका। रोहित की पारी का यह तीसरा चौका है।

3:23 PM आमिर की शानदार वापसी, अगली चार गेंदें डाली डॉट। आमिर के ओवर से आए चार रन। हसन अली डालेंगे अगला ओवर।

3:19 PM ओवर की दूसरी ही गेंद पर राहुल ने मिड विकेट की दिशा में लगाया पुल शॉट और बटोरे चार रन। आमिर की गेंदबाजी पर ऐसा शॉट लगाकर राहुल का आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा।

3:18 PM हसन अली के ओवर से आए 5 रन। आमिर डालेंगे अगला ओवर।

3:15 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने सामने की तरफ लगाया शानदार शॉट और बटोरे चार रन। यह रोहित की पारी का दूसरा चौका है और वो अब 14 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

3:13 PM आमिर ने अपने दूसरे ओवर से दिए दो रन। क्रीज पर रोहित 10 और राहुल 1 रन बनाकर मौजूद। हसन अली डालेंगे पारी का चौथा ओवर।

3:09 PM हसन अली ने अपने पहले ओवर से दिए 9 रन। अगला ओवर डालेंगे आमिर।

3:06 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद रोहित शर्मा के बल्ले का अंदरुनी किनारा लेकर फाइन लेग पर सीमा रेखा के पार गई। इसी के साथ रोहित और भारत का खाता खुला।

3:04 PM मेडन ओवर से की आमिर ने गेंदबाजी की शुरुआत। हसन अली डालेंगे पारी का दूसरा ओवर।

3:02 PM आमिर ने पहली चार गेंदें अच्छे टप्पे पर डाली और नहीं दिया एक भी रन। आमिर की अच्छी शुरुआत।

2:59 PM भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल मैदान में उतर चुके हैं। वहीं, पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी का आगाज मोहम्मद आमिर कर रहे हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:-

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह। 

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, फखर जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर।

2:34 PM पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

2:30 PM चोटिल शिखर धवन की जगह विजय शंकर को प्लेइंग इलेवन में मिल सकता है मौका।

1:58 PM भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैदान में वॉर्मअप कर रहे हैं।

1:45 PM बीसीसीआई ने अभी-अभी ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें स्टेडियम के ऊपर काले घने बादल नजर आ रहे हैं।

1:35 PM टीम इंडिया ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम पहुंच चुकी है।

1:30 PM टॉस होने में करीब 1 घंटे का समय बचा है और इससे पहले मैनचेस्टर में हल्की बारिश शुरू हो गई है।

11:05 PM टॉस, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।

पाकिस्तान: सरफराज खान (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हैरिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनेन, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement