हैमिल्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। जिसमें कप्तान विराट कोहली ने अपने फील्डिंग का बेजोड़ नमूना पेश करते हुए करोडो खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया है। 348 रनों के विशाल लक्ष्य की तरफ धीरे-धीर बढ़ रही न्यूजीलैंड की टीम को तब बड़ा झटका लगा जब कप्तान कोहली ने हवा में डाइव् मारते हुए 79 रन बनाकर खेलने वाले निकोल्स को चलता किया।
दरअसल, 348 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को 85 रन के योग पर पहला झटका मार्टिन गप्टिल के रूप में लगा। जिसके बाद दूसरा विकेट भी जल्दी ही 102 रन के स्कोर पर टॉम ब्लंडेल के रूप में गिरा। इस तरह क्रीज पर रॉस टेलर और सलामी बल्लेबाज हेनरी निकोल्स खेल रहे थे। तभी 29वें ओवर में बुमराह की एक गेंद पर टेलर ने डिफेन्स किया और गेंद कवर की दिशा में गई। ऐसे में रक रन चुराने के लिए दोनों बल्लेबाज दौड़ पड़े तभी कोहली ने तेजी से अपनी चुस्ती फुर्ती के साथ सीधा स्टंप पर थ्रो करके निकोल्स को चलता किया। इस तरह बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे निकोल्स 79 रन बनाकर चलते बने।
गौरतलब है कि इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी थी। जिसके जवाब में भारत ने श्रेयस अय्यर (103) के शानदार शतकीय जबकि अंत में के. एल. राहुल (88) की तेज तर्रार पारी के चलते न्यूजीलैंड के सामने 348 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। कप्तान कोहली ने भी 51 रनों का बल्ले से योगदान दिया।
बता दें टीम इंडिया ने हाल ही में वनडे सीरीज से पहले खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ़ कर दिया था। जिसके बाद वो अपने विजयी क्रम को वनडे सीरीज में भी जारी रखना चाहती है। हलांकि बिना नियमित कप्तान केन विलियम्सन के खेल रही न्यूजीलैंड हर हाल में वापसी कर जीत हासिल करना चाहती है। ( लाइव क्रिकेट स्कोर के लिए यहाँ क्लिक करें )