न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज खेओलने के बाद अब टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में कीवी टीम का सामना करने के लिए जमकर अभ्यास कर रही है। इसी बीच टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन स्थित भारतीय हाई कमीशन में दावत करने पहुंचे। जहां पर कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड टीम और उनके कप्तान केन विलियम्सन की तारीफ के कसीदे भी पढ़े।
विराट कोहली ने कहा, ''हम यहां आकर खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हमें यहां बुलाने के लिए शुक्रिया अदा करते हैं। भारतीय हाई कमीशन में आना हमेशा ही स्पेशल होता है। अपने लोगों से मुलाकात करना अच्छा लगता है।''
जबकि न्यूजीलैंड टीम के लिए कहा, ''अगर हमें किसी के साथ नंबर वन स्पॉट शेयर करना हो तो वह न्यूजीलैंड की टीम होगी। हमने यहां शानदार वक्त बिताया। यहां की आवभगत बेहतरीन है। हम यहां आकर अच्छा महसूस करते हैं। हम वनडे सीरीज हार गए, लेकिन अब हमारी नजरें टेस्ट क्रिकेट पर हैं।''
गौतलब है कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत 360 अंको के साथ पहले नंबर पर है तो वहीं न्यूजीलैंड 60 अंको के साथ छठे नंबर पर है। जिसको लेकर विराट कोहली ने कहा, ''हम उस स्टेज पर हैं, जहां हर टीम हमें हराना चाहती है। न्यूजीलैंड भी अच्छा खेल रही है और इस टीम के खिलाफ खेलना जिंदगी का अनुभव लेने की तरह है। न्यूजीलैंड का खेल देखकर हम सीख सकते हैं कि किस तरह से ईमानदारी का क्रिकेट खेला जा सकता है।''
विराट ने आगे केन के बारे में बताते हुए कहा कि मैं सीरीज के दौरान बाउंड्री लाइन पर केन विलियमसन के साथ बैठा और मैच के बीच में उनके साथ जिंदगी के बारे में बाते कि ना सिर्फ क्रिकेट के बारे में।
कोहली ने कहा, “मैं नकारात्मक तौर पर नहीं कह रहा हूं, लेकिन इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में दर्शक बड़ा रोल अदा करते हैं। आपको उस जोन में रहना होता है जहां आप अपने आप को ज्यादा शक्तिशाली महसूस करना होता है और सभी तरफ से आ रही बातों का जवाब देना होता है।” उन्होंने कहा, “न्यूजीलैंड में यह क्रिकेट अनुशासन की बात है।”
बता दें कि दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 21 फरवरी से न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन में खेला जाएगा। जिसमें जीत हासिल करने के लिए दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी।