के. एल. राहुल इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में 57 रन की मैच जीताऊ पारी खेलने के कारण उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। न्यूजीलैंड के 133 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने विकेकीपर बल्लेबाज राहुल की शानदार पारी के चलते 15 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। जबकि पहले टी20 मैच में भी राहुल ने 56 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस तरह न्यूजीलैंड की सरजमीं पर राहुल ने दो टी20 मैचों में लगातार अर्धशतकीय पारियां खेली। जिसके चलते अंतराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी शरूआती दो मैचों में विकेटकीपर बल्लेबाज ने लगातार टी20 क्रिकेट में अर्धशतकीय पारियां खेली हो।
इतना ही नहीं दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ने के बाद राहुल ने महेंद्र सिंह धोनी के एक रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। इन दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजों के नाम अब टी20 क्रिकेट में दो अर्धशतक हो गए हैं। जबकि एक अर्धशतक टी20 में ऋषभ पंत के नाम है।
गौरतलब है की हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद राहुल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। जिसके बाद से वो लगातार कीपिंग करते आ रहे हैं।
बता दें कि टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में आसानी से जीत हासिल करते हुए 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस तरह अगर राहुल 29 मार्च को खेले जाने वाले टी20 मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेलते हैं तो वो भारत की तरफ से बतौर विकेटकीपर टी20 अंतराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।