न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन में खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले काइल जेमिसन ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। अपने करियर के पहले मैच में टीम इंडिया के खिलाफ जेमिसन ने पहले खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए तो उसके बाद 44 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेल बल्ले से भी कमाल दिखाया। जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम भारत के सामने 183 रनों की मजबूत बढ़त लेने में सफल हो पाई। हलांकि इसी बीच जेमिसन ने गेंदबाजी नहीं बल्कि बल्लेबाजी से एक कीर्तिमान रच दिया है।
दरअसल, जैमीसन ने अपने करियर की पहली टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क की बराबरी कर ली है। इससे पहले अपने टेस्ट क्रिकेट के डेब्यू मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क ने भी भारत के खिलाफ 2004 में नागपुर के मैदान पर चार छक्के मारे थे। इस तरह अभी तक टेस्ट करियर की पहली पारी में चार छक्के मारने का रिकॉर्ड उनके नाम था। जिसके बाद जेमिसन ने भारत के खिलाफ निचले क्रम में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी 44 रनों की पारी में 4 छक्के जड़कर क्लार्क की बराबरी कर ली है।
बता दें कि पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन की शुरुआत न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 216 रनों के साथ की। मगर जसप्रीत बुमराह ने आते ही दिन की पहली गेंद पर बीजे वाटलिंग (14) को चलता कर दिया। इसके बाद ईशांत ने टिम साउदी (6) को मोहम्मद शमी के हाथों कैच करा न्यूजीलैंड का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 225 रन कर दिया। इस स्थिति से लगा कि भारत ने मैच में वापसी की है मगर काइल जेमिसन ने डी ग्रैंडहोम (43) के साथ 71 रनों की साझेदारी करके मैच में एक बार फिर कीवी टीम की वापसी करा दी। तीसरे दिन के अंत तक भारत के 144 रन पर चार विकेट गिर चुके हैं और वो अभी भी न्यूज़ीलैंड से 39 रन पीछे हैं।