सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (65) की विस्फोटक शुरुआत के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम सेडन पार्क मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को 180 रनों का ही लक्ष्य दे पाई। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने तूफानी शरुआत की और अपने नाम एक ख़ास रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया।
भारत के 180 रनों के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की तरफ से मार्टिन गप्टिल ने 21 गेंदों में 31 रन की शानदार पारी खेली। जिस पारी के दौरान उन्होंने तीन लम्बे-लम्बे छक्के मारे। इसी के साथ उन्होंने टी20 अंतराष्ट्रीय करियर में 2500 रन पूरे कर लिए हैं। जिसके चलते ऐसा करने वाले वो दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली के 68 पारी में 2500 रन बनाने के बाद 83 पारी में 2500 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज गप्टिल बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा 92 पारी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। जबकि न्यूजीलैंड की तरफ से टी20 में 2500 रन बनाने वाले मार्टिन गप्टिल पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
बता दें की पांच मैचों की खेली जा रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने पहले दो मैचों में शानदार अंदाज में जीत हासिल की थी। जिसके बाद सीरीज का तीसरा मैच हैमिल्टन में खेला जा रहा है। जिसमें न्यूजीलैंड जीत हासिलकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी। ( लाइव क्रिकेट स्कोर के लिए यहाँ क्लिक करें )