Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेस्ट चैंपियनशिप के अंक प्रणाली पर केन विलियमसन ने उठाए सवाल

टेस्ट चैंपियनशिप के अंक प्रणाली पर केन विलियमसन ने उठाए सवाल

टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेले गए मुकाबले में सीरीज चाहे कितने भी मैचों की हो, टीम को अधिकतम 120 अंक ही मिलते हैं।

Edited by: Bhasha
Published on: February 20, 2020 11:50 IST
Kane Williamson, Kane Williamson age, Virat Kohli Kane Williamson, Kohli Williamson, World Test cham- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Kane Williamson

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक प्रणाली सवाल खड़े कर दिए हैं। टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेले गए मुकाबले में सीरीज चाहे कितने भी मैचों की हो, टीम को अधिकतम 120 अंक ही मिलते हैं। इसके अनुसार भारत-न्यूजीलैंड के बीच आगामी दो मैचों की सीरीज में हर मैच में जीतने पर 60 अंक दिये जायेंगे। वहीं एशेज में एक टेस्ट जीतने पर 24 ही अंक मिलेंगे क्योंकि उसमें पांच मैच होते हैं । 

विलियमसन ने कहा ,‘‘ यह दिलचस्प है । मुझे नहीं लगता कि यह उचित है । लेकिन टेस्ट में प्रतिस्पर्धा शुरू करने के प्रयास किये जा रहे हैं जो पहले नहीं थी । विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सही दिशा में उठाया गया कदम है ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ यह परफेक्ट नहीं है लेकिन पहले साल या दो साल बाद इसे बेहतर बनाने के प्रयास किये जायेंगे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे यकीन है कि आने वाले समय में इसका बेहतर रूप देखने को मिलेगा ।’’ न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज रोस टेलर ने उनके सुर में सुर मिलाते हुए कहा ,‘‘अंक व्यवस्था के साथ शुरूआती दौर की कुछ दिक्कतें हैं लेकिन इसने टेस्ट में प्रतिस्पर्धा तो शुरू की है । यह आदर्श नहीं है लेकिन पहले की स्थिति से कही बेहतर है ।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement