Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया पर चढ़ा भगवा रंग, कानपुर में पहनाई गई भगवा शॉल

टीम इंडिया पर चढ़ा भगवा रंग, कानपुर में पहनाई गई भगवा शॉल

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 29 अक्तूबर का ग्रीन पार्क में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच के लिये कड़ी सुरक्षा के बीच कानपुर स्थित होटल पहुंची। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को भगवा शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: October 26, 2017 18:19 IST
TEAM INDIA- India TV Hindi
TEAM INDIA

कानपुर: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 29 अक्तूबर का ग्रीन पार्क में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी क्रिकेट मैच के लिये कड़ी सुरक्षा के बीच कानपुर स्थित होटल पहुंची। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को भगवा शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। होटल को भी पारंपरिक अंदाज में सजाया गया है।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के निदेशक मीडिया मैनेजर एए खान तालिब ने बताया, भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आज दोपहर विशेष विमान से लखनऊ के अमौसी हवाईअड्डे पर उतरी, फिर वहां से अलग अलग बसों से कानपुर के एकमात्र पांच सितारा होटल पहुंची।

होटल में खिलाड़ियों का स्वागत भव्य तरीके से किया गया, किसी ने भी मीडिया से बात नहीं की। यूपीसीए के निदेशक एस के अग्रवाल ने बताया, खिलाड़ियों, उनके सहयोगी स्टाफ और भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के अधिकारियों के लिये होटल के 90 से अधिक कमरे बुक किये गये हैं। इस दौरान होटल में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है।

अग्रवाल के मुताबिक ग्रीन पार्क को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया है, वहां पर दोनो टीमें केवल अभ्यास करने जायेंगी। तालिब के मुताबिक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कल भारतीय टीम शाम के समय अभ्यास करेगी और 28 अक्टूबर को दोनो टीमें ग्रीन पार्क में अभ्यास करेंगी।

तीन वनडे मैचों की सिरीज में फिलहाल टीम इंडिया 1-1 से बराबरी पर है। पुणे में खेले गए दूसरे वनडे में विराट ब्रिगेड ने कीवियों को 6 विकेट से मात दी थी। अब रविवार को कानपुर के ग्रीन पार्क में सिरीज़ का फैसला होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement