भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने टीम का ऐलान कर दिया है। कीवी टीम में दो नये खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। ऑलराउंडर डैरिल मिचेल और तेज गेंदबाज ब्लैर टिकनर को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। मिचेल को तीनों मैचों के लिए स्क्वॉड में जगह मिली है जबकि टिकनर को तीसरे मैच में लॉकी फर्ग्यूसन की जगह पर चुना गया है।
श्रीलंका के खिलाफ चोटिल होने वाले खिलाड़ी जिमी नीशम की जगह डग ब्रेसवेल को टीम में मौका मिला है। न्यूजीलैंड टीम के चयनकर्ता गैविन लारसन ने कहा, 'डैरिल और ब्लैर को घरेलू किकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। डैरिल ने घरेलू क्रिकेट में बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी धमाल मचाया है और ब्लैर के पास भी तेजी है।'
इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में विलियमसन नहीं खेले थे लेकिन भारत के खिलाफ उनकी वापसी हुई है। दोनों देशों के बीच पहला टी20 मैच 6 फरवरी को वेलिंगटन, दूसरा टी20 मैच 8 फरवरी को ऑकलैंड और तीसरा टी20 मैच 10 फरवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा।
टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन, डग ब्रेसवेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, स्कॉट क्यूजेलेजिन, डैरिल मिचेल, कॉलिन मुनरो, मिचेल सैंटनर, टिम सिफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साऊदी, रॉस टेलर, ब्लैर टिकनर।