नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पुणे वनडे मैच से कुछ ही देर पहले एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट में बहुत बड़ा विवाद हो गया है। पुणे के पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगावकर ने एक रिपोर्टर को पिच के बारे में जानकारी दी है। दरअसल एक एक टीवी रिपोर्टर ने बुकी बनकर क्यूरेटर से संपर्क किया था। आपको बता दें कि स्टिंग ऑपरेशन के बाद फिलहाल क्रिकेट अधिकारियों की मीटिंग चल रही है। मैच रद्द भी हो सकता है। BCCI के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि मैच पर फैसला ICC के मैच रैफरी लेंगे।
पांडुरंग सलगावकर कैमरे पर पिच के बारे में जानकारी दे रहे हैं। वह बता रहे हैं कि पिच सट्टेबाजों की डिमांड के हिसाब से ही बनाई गई है। बीसीसीआई और आईसीसी के नियमों के मुताबिक अधिकारियों के अलावा कोई भी स्टेडियम के अंदर पिच का मुआयना करने नहीं जा सकता। हालांकि सलगावकर ने मैच से पहले सट्टेबाज बने रिपोर्टर को मैदान के अंदर पिच देखने की इजाजत दी।
रिपोर्टर ने सलगांवकर से पूछा कि दो खिलाड़ी पिच पर बाउंस चाहते हैं, क्या ऐसा हो सकता है, जिसपर सलगांवकर ने कहा, ‘हो जाएगा।’ रिपोर्ट के अनुसार, सलगांवकर ने यह भी कहा कि इस विकेट पर 337-340 रन बन सकते हैं। उन्होंने कैमरा पर इस बात का विश्वास दिया कि 337 जितना बड़ा स्कोर भी पिच पर चेज किया जा सकता है।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय आप्टे ने कहा कि वह मामले की जांच करेंगे और उन्होंने दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया।