अंपायर ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति का ऐलान कर दिया गया है। भारत ने दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 14 रन बना लिए है। पुजारा 9और मयंक अग्रवाल 4 रन बनाकर नाबाद हैं। इस तरह भारत के पास 63 रनों की बढ़त हो गई है। इससे पहले अक्षर पटेल ने 5 विकेट लेते हुए न्यूजीलैंड को 296 रनों पर ऑलआउट कर दिया।
भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 1 रन के स्कोर पर जैमीसन का शिकार हो गए हैं। इस तरह भारत ने दूसरी पारी में अपना पहला विकेट गवां दिया है।
अश्विन ने सोमरविल को बोल्ड करने के साथ ही न्यूजीलैंड की पारी को 296 रन के स्कोर पर समेट दिया है। इस तरह भारत ने पहली पारी के आधार पर 49 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। अक्षर पटेल ने 5 जबकि अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए। न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग ने 95 और टॉम लेथम ने 89 रनों की पारी खेली।
अश्विन की गेंद पर जैमीसन कैच आउट होकर चलते बने हैं। इस तरह न्यूजीलैंड को 9वां झटका लग गया है। जैमीसन 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।
136 ओवर के खेल के बाद न्यूजीलैंड ने 8 विकेट खोकर 282 रन बना लिए हैं। काइल जैमीसन 22 और सोमरविल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। कीवी टीम अभी भी भारत से 63 रन पीछे है।
अक्षर पटेल ने टिम साउदी को आउट कर 5वां विकेट हासिल किया। यह 7वीं पारी में उनका 5वां 5 विकेट हॉल है।
टोम ब्लंडन को आउट कर अक्षर पटेल ने इस पारी का चौथा विकेट झटका है। न्यूजीलैंड 258 पर अपना 7वां विकेट खो चुका है।
तीसरे दिन का दूसरा सेशन टीम इंडिया के नाम रहा। इस सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने 52 रन खर्च कर चार विकेट लिए। इन चार में से तीन विकेट अक्षर पटेल को मिले, वहीं एक सफलता रवींद्र जडेजा के हाथ लगी। भारत दिन का आखिरी सेशन में कीवी टीम को समेटना चाहेगा।
जडेजा ने इस इनिंग का अपना पहला विकेट रवींद्र के रूप में लिया। वह 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की है।
अक्षर पटेल ने टॉम लेथम को 95 के निजी स्कोर पर आउट कर न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दिया है। शतक की ओर बढ़ रहे लाथम अक्षर पटेल की गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन वह गेंद को बैट से मिला नहीं पाए और विकेट के पीछे खड़े केएस भर ने उन्हें आउट किया। अक्षर पटेल की यह तीसरी सफलता है।
शानदार गेंदबाजी करते हुए अक्षर पटेल ने बैक टू बैक दो विकेट झटके हैं, रॉस टेलर के बाद उन्होंने निकोल्स को LBW आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है। न्यूजीलैंड का स्कोर अब 218/4 है। भारत यहां से वापसी कर रहा है।
अक्षर पटेल ने रॉस टेलर को 11 के निजी स्कोर पर आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई है। न्यूजीलैंड 214 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा चुका है। भारत को अब टॉम लाथम के विकेट की तलाश है जो 88 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
लंच के बाद खेल शुरू हो गया है। टॉम लाथम का साथ देने रॉस टेलर आए हैं। भारतीय गेंदबाज दूसरे सेशन में जल्द विकेट चटकाकर मेहमान टीम पर दबाव बनाना चाहेंगे।
उमेश यादव ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। लंच से ठीक पहले भारत ने नई गेंद ली और उमेश यादव ने इनस्विंग पर विलियमसन को 18 के निजी स्कोर पर अपने जाल में फंसाया। इस सेशन में कीवी टीम ने 68 रन बनाए। उमेश यादव के अलावा अश्विन को भी एक विकेट मिला।
विल यंग का विकेट गिरने के बाद भारत को दूसरे विकेट की तलाश है। केन विलियमसन और टॉम लैथन ने क्रीज पर अपने पैर जमा लिए हैं। भारत ने नई गेंद ले ली है अब देखने वाली बात होगी कि यहां से रहाणे क्या रणनीति अपनाते हैं।
विल यंग के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉम लैथम के साथ न्यूजीलैंड की पारी को संभाला है। लैथम इस समय 64 और विलियमसन 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत को मैच में वापसी करनी है तो गेंदबाजों को विकेट चटकाने होंगे।
अश्विन ने विल यंग को आउट कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया है। यंग 89 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने टॉम लैथम के साथ 151 रन की साझेदारी की। यहां से भारत की नजरें न्यूजीलैंड पर दबाव बनाने पर होगी।
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने कल जहां खेल को छोड़ा था, वहीं से आज शुरू किया है। दोनों ही बल्लेबाज लय में दिखाई दे रहे हैं, अश्विन थोड़ा उन्हें परेशान करने में कामयाब रहे मगर वह विकेट नहीं निकाल पाए। क्या अश्विन भारत को पहली विकेट दिला पाएंगे?
कौन दिलाएगा भारत को पहली सफलता?
-जडेजा
-अश्विन
-अक्षर
-उमेश
-इशांत
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। मेहमान टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 129 रन बना लिए हैं। क्रीज पर विल यंग 75 और टॉम लाथम 50 रन बनाकर मौजूद हैं। भारत की नजरें पहले ही ओवर से विकेट की तलाश में होगी।
संपादक की पसंद
लेटेस्ट न्यूज़