Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम न्यूजीलैंड, विश्व कप 2019 सेमीफाइनल मैच: बारिश की वजह से रिजर्व डे में गया खेल, कल 46.1 ओवर से दोबारा खेलना शुरू करेगी न्यूजीलैंड, मौजूदा स्कोर 211/5

भारत बनाम न्यूजीलैंड, विश्व कप 2019 सेमीफाइनल मैच: बारिश की वजह से रिजर्व डे में गया खेल, कल 46.1 ओवर से दोबारा खेलना शुरू करेगी न्यूजीलैंड, मौजूदा स्कोर 211/5

लाइव क्रिकेट स्कोर भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव मैच स्कोर, क्रिकेट लाइव स्कोर, इंडिया बनाम न्यूजीलैंड ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर क्रिकेट लाइव स्कोर अपडेट, भारत बनाम न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच स्कोर, वर्ल्ड कप से जुड़े लाइव अपडेट और रोचक खबरें इंडिया टीवी हिंदी पर.

Written by: India TV Sports Desk
Updated : July 09, 2019 22:57 IST
लाइव क्रिकेट स्कोर भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव मैच स्कोर, क्रिकेट लाइव स्कोर, इंडिया बनाम न्यूजीलैंड ओ
Image Source : AP लाइव क्रिकेट स्कोर भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव मैच स्कोर, क्रिकेट लाइव स्कोर, इंडिया बनाम न्यूजीलैंड ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर क्रिकेट लाइव स्कोर अपडेट, भारत बनाम न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच स्कोर, वर्ल्ड कप से जुड़े लाइव अपडेट और रोचक खबरें इंडिया टीवी हिंदी पर

लाइव क्रिकेट स्कोर भारत बनाम न्यूजीलैंड विश्व कप 2019 सेमीफाइनल पहला मैच, लाइव अपडेट

नमस्कार स्वागत है आपका इंडिया टी. वी. लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट में, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर मंगलवार को भारत के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। भारत ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया है। कुलदीप यादव के स्थान पर युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी की जगह लॉकी फग्र्यूसन खेलेंगे। फग्र्यूसन को चोटिल होने की वजह से पिछले मैच में आराम दिया गया था। ओल्ड ट्रैफर्ड में बारिश के हालात नहीं हैं लेकिन कंडीशन ओवरकास्ट है। पिच नहीं बनी है और सूखी हुई है। इसीलिए विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट

NZ 211/5 (46.1)

22:55 PM बारिश की वजह से रिजर्व डे में गया खेल, कल 46.1 ओवर से दोबारा खेलना शुरू करेगी न्यूजीलैंड, मौजूदा स्कोर 211/5

22:23 PM 10 बजकर 40 मिनट पर इंस्पेक्शन होना था, लेकिन बारिश ने एक बार फिर मैदान पर दस्तक दी है।

21:51 PM मैनचेस्टर में अब बारिश तेज हो चुकी है, आज अब मैच होना मुश्किल ही दिखाई दे रहा है।

यदि न्यूजीलैंड दोबारा बल्लेबाजी नहीं करता है, तो भारत का लक्ष्य है

46 ओवर 237 होंगे
40 ओवर 223 के होंगे
35 ओवर 209 के होंगे
30 ओवर 192 के होंगे
25 ओवर 172 के होंगे
20 ओवर 148 होंगे

7:04 PM अगर अब न्यूजीलैंड बल्लेबाजी करने नहीं आती है तो भारत को 46 ओवर में मिलेगा 237 रनों का लक्ष्य।

6:34 PM मैनचेस्टर में बारिश की वजह से खेल रुक गया है। न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवर के बाद न्यूजीलैंड 211/5 है।

6:30 PM बुमराह के ओवर से आए 7 रन। इनमें से दो रन मिसफील्ड के थे।

6:24 PM भुवी का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए 5 रन। बुमराह आएंगे अब अटैक पर।

6:22 PM आउट! ओवर की चौथी गेंद पर अपर कट लगाने गए ग्रैंडहोम भुवी का बने पहला शिकार, 200 के स्कोर पर न्यूजीलैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन, ग्रैंडहोम 16 रन बनाकर हुए आउट। टॉम लेथम बल्लेबाजी करने आए।

6:19 PM 45वां ओवर लेकर आए भुवी ने पहली ही गेंद पर टेलर को किया आउट, लेकिन डीआरएस में पता चला कि इमपैक्ट आउट साइड था तो टेलर को जीवन दान मिला।

6:16 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर ग्रैंडहोम ने अपने हाथ खोले और ऑफ साइड में जड़ दिया चौका। चहल के ओवर से आए 18 रन।

6:14 PM चौका! तीसरी गेंद पर इस बार टेलर ने मिड विकेट और लॉन्ग ऑन के बीच में लगाया शानदार चौका। चहल की पहली तीन गेंदों पर टेलर 10 रन बटोर चुके हैं।

6:14 PM 44वां ओवर लेकर आए चहल की पहली ही गेंद पर टेलर ने लगा दिया शानदार छक्का। न्यूजीलैंड की पारी का यह पहला छक्का है।

6:11 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर ग्रैंडहोम ने हार्दिक को लगाया थर्डमैन पर चौका। हार्दिक पांड्या का स्पेल समाप्त, 10 ओवर में उन्होंने 55 रन देकर लिया एक विकेट।

6:08 PM चहल ने अपने 9वें ओवर से दिए 8 रन। हार्दिक पांड्या डालेंगे अब अपना आखिरी ओवर।

6:05 PM हार्दिक ने दिए 7 रन। चहल डालेंगे पारी का 42वां ओवर।

6:01 PM 41वां ओवर लेकर आए हार्दिक की पांचवी गेंद पर निशम ने लगाया चौका और अगली गेंद पर एक और बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में लॉन्ग ऑफ पर कार्तिक के हाथों कैच आउट हुए।

5:53 PM 39वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने दिए 6 रन, न्यूजीलैंड को बाउंड्री की सख्त तलाश लेकिन भारतीय गेंदबाज नहीं दे रहे हैं कोई भी मौका। 

5:43 PM 38वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने दिए 5 रन, न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की बड़े रन के ओवर की तलाश। 

5:43 PM  रन ना बनने के कारण परेशान नजर आ रहे हैं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज, भुवनेश्वर कुमार ने 37वें ओवर में दिए 4 रन।  

5:39 PM विकेट! धीमे रन रेट के दबाव के चलते 36वें ओवर में चहल की दूसरी गेंद पर कप्तान केन विलियम्सन 67 रन बनाकर हुए आउट, चहल को मिली पहली सफलता। ओवर से आए 3 रन और एक विकेट।   

5:33 PM चौका! 35वें ओवर में सर जडेजा की चौथी गेंद पर केन विलियम्सन ने स्लॉग शॉट खेलते हुए लेड साइड में जड़ा शानदार चौका। ओवर से आए 8 रन।  

5:26 PM 34वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने दिए सिर्फ 3 रन, न्यूजीलैंड की धीमी बल्लेबाजी जारी। 

5:26 PM 17 ओवर में न्यूजीलैंड को तेज ततर्रार बल्लेबाजी करनी होगी वरना चुनौती पूर्ण स्कोर नहीं खड़ा कर पाएगी टीम।

5:21 PM जडेजा ने 33वें ओवर से दिया मात्र एक ही रन। पिछले दो ओवर में दो ही रन आए हैं। न्यूजीलैंड पर दबाव साफ देखने को मिल रहा है।

5:18 PM बुमराह ने पारी के 32वें ओवर से मात्र एक ही रन दिया। इस ओवर में उन्होंने टेलर को आउट करने का चांस तो बनाया था, लेकिन गेंद धोनी से थोड़ा आगे थी जिस वजह से धोनी इसे पकड़ नहीं पाए। जडेजा अटैक पर वापस आ चुके हैं।

5:14 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर वापस आए जसप्रीत बुमराह।

5:13 PM हार्दिक की शानदार गेंदबाजी, पहली गेंद पर चार रन लगने के बाद अगली पांच गेंदों पर दिए मात्र तीन ही रन।

5:11 PM चौका! 31वां ओवर लेकर आए हार्दिक पांडिया की पहली गेंद पर विलियमसन बड़ा शॉट मारना चाहते थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए फाइन लेग की दिशा में गई। विलियमसन भाग्यशाली रहे कि वहां कोई फील्डर नहीं था इसी के साथ उनके खाते में चार रन गए।

5:10 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर लाइन से भटके चहल तो टेलर ने इसका फायदा उठाते हुए फाइन लेग की दिशा में जड़ दिया करारा चौका। इस चौके में थोड़ा आत्मविश्वास देखने को मिला है।

5:08 PM 30वां ओवर लेकर आए चहल की दूसरी गेंद पर विलियमसन ने लिया एक रन और इसी के साथ विलियमसन का पूरा हुआ एक और अर्धशतक।

5:05 PM पांड्या के ओवर से आए 6 रन। क्रीज पर विलियमसन 48 और टेलर 16 रन बनाकर मौजूद।

5:02 PM 29वां ओवर लेकर आए हार्दिक पांड्या की पहली गेंद पर विलियमसन ने लिया एक और और इसी के साथ न्यूजीलैंड के पूरे हुए 100 रन।

5:00 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद चहल ने गुगली डाली और गेंद टेलर के बल्ले का किनारा लेते हुए थर्ड मैन की दिशा में बाउंड्री तक गई। इस ओवर से आए 10 रन। न्यूजीलैंड की पारी का यह पहला ओवर है जिसमें 10 रन आए हैं।

4:59 PM चौका! 28वां ओवर लेकर आए चहल की तीसरी गेंद पर विलियमसन ने डीप मिड विकेट की दिशा में लगाया चौका। 13 ओवर के बाद यह पहला चौका आया है।

4:57 PM पांड्या ने इस ओवर से चार ही रन दिए हैं। गेंदबाजी करते हुए उन्हें थोड़ी दिक्कत महसूस हुई, लेकिन विकल्प ना होने की वजह से वो गेंदबाजी करने को मजबूर है।

4:54 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर वापस आए हार्दिक पांड्या।

4:53 PM चहल ने पारी का 26वां ओवर डालते हुए दो रन दिए। चहल ने अभी तक 5 ओवर में 18 रन दिए है। क्रीज पर विलियमसन 37 और टेलर 8 रन बनाकर मौजूद।

4:50 PM जडेजा ने 25वें ओवर से एक ही रन दिया है। न्यूजीलैंड की आधी पारी खत्म हो चुकी है, लेकिन स्कोर अभी भी 100 के पार नहीं पहुंचा है।

4:47 PM चहल ने डाला 24वां ओवर और यह भी किफायती रही। इस ओवर से उन्होंने तीन रन दिए।

4:44 PM पलक झपकते ही जडेजा का एक और ओवर समाप्त, इस बार दिए दो रन। जडेजा अभी तक 7 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट ले चुके हैं।

4:42 PM चहल के इस ओवर से भी आए तीन रन। क्रीज पर विलियमसन 34 के साथ टेलर 3 रन बनाकर मौजूद।

4:38 PM सभी आलोचकों की मुंह पर ताला लगाते हुए जडेजा इस मैच में भी लाजवाब गेंदबाजी कर रहे हैं। जडेजा ने अपने छठे ओवर से मात्र एक ही रन दिया है। चहल डालेंगे पारी का 22वां ओवर।

4:36 PM चहल ने डाला पारी का 20वां ओवर ओवर और दिए मात्र तीन ही रन। इस ओवर में चहल को अच्छी खासी टर्न मिली है।

4:31 PM जडेजा का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिया मात्र एक ही रन।

4:30 PM आउट! 19वां ओवर लेकर आए जडेजा ने दूसरी गेंद पर निकोल्स (28) को किया क्लीन बोल्ड, भारत को दिलाई दूसरी सफलता। रॉस टेलर बल्लेबाजी करने आए हैं अब।

4:26 PM चहल ने पहले ओवर से दिए 8 रन। विलियमसन और निकोल्स के बीच साझेदारी अब 68 रन की हो गई है। भारत को यहां से एक विकेट की दरकार है।

4:25 PM चहल गेंदबाजी करने आए और उन्होंंने पहली वाइड गेंद पर चार रन दिए।

4:22 PM जडेजा ने अपने चौथे ओवर से दिए 4 रन। देखने वाली बात यह होगी कि कोहली चहल को कब अटैक पर लाएंगे।

4:19 PM पांड्या ने 16वें ओवर से दो रन वाइड के रूप में दिए। पांड्या को इस ओवर के दौरान पैर में कुछ समस्या हुई थी और ओवर पूरा करने के बाद वो फील्ड से बाहर जले गए हैं।

4:12 PM जडेजा ने डाला पारी का 15वां ओवर और दिए तीन रन। क्रीज पर विलियमसन 27 रन के साथ निकोल्स 25 रन बनाकर मौजूद। पांड्या डालेंगे अगला ओवर।

4:06 PM हार्दिक पांड्या के ओवर की आखिरी गेंद पर विलियमसन ने थर्ड मैन की दिशा में लगाया एक और चौका। वहां दो ही रन मिलने थे, लेकिन चहल की खराब फील्डिंग से विलियमसन के खाते में चार रन गए। भारत को यहां से ढ़ील नहीं देनी चाहिए।

4:01 PM जडेजा ने अपने दूसरे ओवर से दिए 6 रन। यहां से अब विलियमसन और निकोल्स से दबाव कम हो गया है, अगर भारत यहां एक और विकेट लेता है तो न्यूजीलैंड वापस दबाव में आ जएगी नहीं तो ये दोनों बल्लेबाज न्यूजीलैंड की नैया को पार लगा सकता है।

3:57 PM हार्दिक के ओवर से ये एकमात्र चौका ही आया है। अब देखना होगा कोहली चहल को कब इस्तेमाल करते हैं और विलियमसन और निकोल्स की आगे क्या रणनीति रहती है। जडेजा डालेंगे अगला ओवर।

3:55 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर विलियमसन ने खोले अपने हाथ और डीप मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया एक और चौका। हार्दिक ने ये गेंद शॉट डाली थी जिसका विलियमसन ने भरपूर फायदा उठाया।

3:52 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर निकोल्स ने स्वीप शॉट लगाते हुए थर्ड मैन की दिशा में लगाया एक और चौका। जडेजा के ओवर से आए 7 रन। पांड्या डालेंगे अगला ओवर।

3:50 PM गेंदबाजी में एक और बदलाव, रवींद्र जडेजा आए अटैक पर।

3:49 PM हार्दिक पांड्या ने अपने पहले ओवर से दिए 4 रन। न्यूजीलैंड ने पहले पावरप्ले में बनाए 27 रन ये उनका इस वर्ल्ड कप में सबसे न्यूनतम स्कोर है। क्रीज पर केन विलियमसन 14 और निकोल्स 10 रन बनाकर मौजूद।

3:44 PM चौका लगने के बाद भुवी ने अच्छी वापसी करते हुए अगली चार गेंदों पर एक ही रन दिया। गेंदबाजी में बदलाव, हार्दिक पांड्या डालेंगे पारी का 10वां ओवर।

3:41 PM चौका! 9वां ओवर लेकर आए भुवी की दूसरी ही गेंद पर विलियमसन ने सामने की तरफ लगाया शानदार चौका। क्या अब यहां से ये दोनों बल्लेबाज अपने हाथ खोलना शुरु करेंगे?

3:38 PM चौका! 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर निकोल्स ने बुमरहा को शानदार ड्राइव लगाते हुए बटोरा पारी का पहला चौका।

3:33 PM भुवी लेकर आए पारी का 7वां ओवर और इस ओवर में विराट कोहली ने विलियमसन के लिए प्वॉइंट, गली और स्लिप के साथ अटैक किया और इस ओवर से दो ही रन आए। बुमराह डालेंगे 8वां ओवर।

3:28 PM बुमराह का एक और लाजवाब ओवर, इस ओवर से उन्होंने एक ही रन दिया है। निकोल्स ने अभी तक 14 गेंदें खेली है और तीन ही रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड पर इससे दबाव काफी बढ़ेगा।

3:24 PM भुवी ने डाला पारी का 5वां ओवर और दिए 5 रन। क्रीज पर विलियमसन और निकोल्स 3-3 रन बनाकर मौजूद। बुमराह डालेंगे अगला ओवर।

3:17 PM आउट! चौथा ओवर लेकर आए बुमराह ने तीसरी गेंद पर गप्टिल को बनाया अपना पहला शिकार, दूसरी स्लीप पर खड़े कप्तान कोहली ने पकड़ी लाजवाब कैच। गप्टिल 1 रन बनाकर लौटे पवेलियन।

3:12 PM भुवी के ओवर से आया एक रन। गप्टिल 1 और निकोल्स शून्य पर क्रीज पर मौजूद। बुमराह लेकर आए अगला ओवर।

3.12 PM भुवी के ओवर की पांचवी गेंद पर गप्टिल न लिया पहला रन। 17वीं गेंद पर न्यूजीलैंड का खाता खुला है।

3.08 PM  दूसरा ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह, उनकी बेहतरीन गेंदे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स भांप नहीं पाए, दुसरा ओवर भी गया मेडन। भुवी डालेंगे अगला ओवर।

3.00 PM पहली गेंद पर भारत ने गंवाया रिव्यु, अंदर आती गेंद मार्टिन गुप्टिल के पैड पर लगी लेकिन रिव्यु से पता लगा गेंद लेग स्टंप्स से बाहर जा रही थी. पहला ओवर गया मेडन।

2:30 PM  न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का लिया फैसला।

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, लॉकर फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।

भारत (प्लेइंग इलेवन): लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

2:00 PM दोनों टीम स्टेडियम पहुंची। थोड़ी देर में होगा टॉस।

1:00 PM टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कोलिन मनुरो, जिमी नीशम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement