Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Preview: भारतीय महिला टीम के लिये ‘करो या मरो’ का मुकाबला, ‘यक्षप्रश्न’ बना मिताली का चयन

Preview: भारतीय महिला टीम के लिये ‘करो या मरो’ का मुकाबला, ‘यक्षप्रश्न’ बना मिताली का चयन

स्मृति मंधाना और जेमिमा रौद्रिगेज के आउट होने के बाद हालांकि पूरी टीम 136 रन पर आउट हो गई। इससे 2017 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से मिली हार की यादें ताजा हो गई।

Reported by: Bhasha
Published : February 07, 2019 15:42 IST
Preview: भारतीय महिला टीम के लिये ‘करो या मरो’ का मुकाबला, ‘यक्षप्रश्न’ बना मिताली का चयन
Image Source : GETTY IMAGES Preview: भारतीय महिला टीम के लिये ‘करो या मरो’ का मुकाबला, ‘यक्षप्रश्न’ बना मिताली का चयन 

आकलैंड। पहले मैच में मिली हार के बाद अपनी गलतियों से सबक लेकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में उतरेगी तो सबसे बड़ा प्रश्न अनुभवी मिताली राज के चयन का होगा जिन्हें पिछले मैच में बाहर रखा गया था। भारतीय बल्लेबाजों ने पहले मैच में जीत के लिये 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय एक विकेट पर 102 रन बना लिये थे। 

स्मृति मंधाना और जेमिमा रौद्रिगेज के आउट होने के बाद हालांकि पूरी टीम 136 रन पर आउट हो गई। इससे 2017 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से मिली हार की यादें ताजा हो गई। पहले मैच में मिताली का अनुभव टीम के लिये जरूरी था लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में नहीं रखा गया। पहली बार उतरी प्रिया पूनिया ने मंधाना के साथ पारी का आगाज किया लेकिन पांच गेंद ही खेल सकी। युवा डायलान हेमलता भी चौथे नंबर पर नाकाम रही।

टीम प्रबंधन अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिये टीम संयोजन तैयार करने में जुटा है और यही वजह है कि मिताली को बाहर रखा गया। युवाओं के नाकाम रहने के बाद इतने अहम मुकाबले में उन्हें उतारा जा सकता है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड के हौसले बुलंद है जिसने आखिरी वनडे और पहले टी20 में भारत को हराया।

 
मंधाना ने हार के बाद कहा था, ‘‘मुझे 20वें नंबर तक बल्लेबाजी करनी चाहिये थी। अगर शीर्षक्रम के बल्लेबाज टिककर खेल सके तो दबाव नहीं बनेगा और अब मैं यही कोशिश करूंगी।’’  कप्तान हरमनप्रीत कौर भी बड़ी पारी नहीं खेल सकी। भारतीय टीम को तेज गेंदबाज लिया ताहूहू को संभलकर खेलना होगा जिसने वेलिंगटन में तीन विकेट लिये और प्लेयर आफ द मैच रही थी।
 
टीमें : 

भारत : 
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, जेमिमा रौद्रिगेज, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, डायलान हेमलता, मानसी जोशी, अरूंधती रेड्डी, शिखा पांडे, प्रिया पूनिया। 

न्यूजीलैंड : 
एमी सैटर्थवेट (कप्तान), सूजी बेट्स, बर्नाडाइन बी, सोफी डेवाइन, हीली जेंसन, कैटलिन गुरी, ले कास्पेरेक, अमेलिया केर, फ्रांसिस मैके, केटे मार्टिन, रोसमरी मायर, हन्ना रोव, लिया ताहूहू। 

मैच का समय : सुबह 7 . 30 से। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement