Wednesday, November 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने बनाया है यह खास प्लान

IND vs NZ : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने बनाया है यह खास प्लान

स्टीड का मानना है कि भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उस तरह की पिच नहीं होगी जैसा कि इंग्लैंड को विराट कोहली की टीम के खिलाफ अहमदाबाद में मिला था।

Edited by: Bhasha
Updated on: November 23, 2021 13:53 IST
India vs New Zealand, Gary Stead, India, cricket- India TV Hindi
Image Source : GETTY India vs New Zealand 

Highlights

  • न्यूजीलैंड के कोच गैरी भारत के खिलाफ टेस्ट में तीन स्पिनर को दे सकते हैं मौका
  • भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट गुरुवार से कानपुर में खेला जाएगा
  • ऐजाज पटेल और विल समरविले पर बड़ी जिम्मेदारी

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में अगर परिस्थितियों की मांग हुई तो वह तीन विशेषज्ञ स्पिनरों को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते है।  स्टीड का मानना है कि भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उस तरह की पिच नहीं होगी जैसा कि इंग्लैंड को विराट कोहली की टीम के खिलाफ अहमदाबाद में मिला था। 

स्टीड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘ आपको इसका कारण पता करना होगा कि टीमें यहां अक्सर आती है लेकिन जीत नहीं पाती है। इससे पता चलता है कि यहां चुनौती  कितनी बड़ी है। ’’ स्टीड ने संकेत दिया कि मुंबई में जन्में बाये हाथ के स्पिनर ऐजाज पटेल का सीरीज के टेस्ट मैच में खेलना लगभग तय है। 

यह भी पढ़ें- आईसीसी को है उम्मीद, पाकिस्तान में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी खेलने में टीमों को नहीं कोई दिक्कत

उन्होंने कहा, ‘‘ चार तेज गेंदबाजों और एक कामचलाऊ स्पिनर के साथ खेलने का हमारा पारंपरिक तरीका यहां सफल नहीं हो सकता है।  आप इस मैच में तीन स्पिनरों को खेलते हुए भी देख सकते हैं । इसके मामले पर फैसला पिच का मुआयना करने के बाद होगा।’’ 

स्टीड ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट के मूल सिद्धांत वही रहेगा  लेकिन परिस्थितियों के आधार पर दृष्टिकोण में बदलाव करना  होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ अगर मैं अपनी टीम की दृष्टिकोण से बात करूं तो हमें अपने खेलने के तरीके को बदलना होगा, लेकिन टेस्ट क्रिकेट के सिद्धांतों पर भी टिके रहना जरूरी होगा। हम लंबे समय तक प्रतिस्पर्धी बने रहने की कोशिश करेंगे।’’ 

यह पूछे जाने पर कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत के पिछले घरेलू टेस्ट के दौरान जैसी पिचें थी, क्या उसे लेकर वह मैदानकर्मियों से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ऐसे कुछ करने की जरूरत है क्योंकि उस समय एक ही स्थान पर कई टेस्ट मैच खेलने थे। 

यह भी पढ़ें- IND vs NZ : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उत्साहित हैं न्यूजीलैंड के स्पिनर ऐजाज पटेल

उन्होंने कहा, ‘‘ देखिए, इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां थीं, लेकिन इस बार यह अंतर है कि हमें दो अलग अलग स्थलों पर टेस्ट मैच खेलना है। इंग्लैंड को एक ही मैदान पर दो टेस्ट मैच खेलने पड़े थे। उन्होंने कहा, ‘‘ हम जानते है कि हमारे लिए दोनों मैदान पर परिस्थितियां काफी अलग होगी क्योंकि कानपुर में पिच काली मिट्टी की है जबकि मुंबई में यह लाल मिट्टी की है। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement