Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind Vs NZ: इन 5 कारणों से हुआ कानपुर के मैदान पर किवी बॉलिंग का कबाड़ा

Ind Vs NZ: इन 5 कारणों से हुआ कानपुर के मैदान पर किवी बॉलिंग का कबाड़ा

आइए, आपको बताते हैं वे 5 कारण, जिनकी वजह से कानपुर के ग्रीन पार्क में किवी बॉलिंग का कबाड़ा हो गया...

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: October 29, 2017 17:32 IST
India Vs New Zealand | AP Photo- India TV Hindi
India Vs New Zealand | AP Photo

कानपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारतीय टीम ने विपक्षी टीम के सामने पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया है। कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर खेले जा रहे सीरीज के इस निर्णायक मैच में भारतीय बल्लेबाजों, खासकर रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली, ने किवी गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी। न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, और उनका यह दांव तब उल्टा पड़ गया जब भारतीय बैट्समेन ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 337 रन ठोक डाले। आइए, आपको बताते हैं वे 5 कारण, जिनकी वजह से इस मैच में किवी बॉलिंग का कबाड़ा हो गया: (इंडिया Vs न्यूज़ीलैंड लाइव क्रिकेट स्कोर के लिए यहां क्लिक करें)

1- रोहित ने नहीं दोहराईं पिछले दो मैच की गलतियां

अपने साथी बल्लेबाज शिखर धवन के जल्दी आउट होने के बाद रोहित ने पिछले मैचों की तरह कोई हड़बड़ी न दिखाते हुए शांति से खेलना जारी रखा। एक बार जब उनकी निगाह गेंद पर सेट हो गई इसके बाद उन्होंने किवी गेंदबाजों पर धावा बोल दिया। यही वजह है कि पिछले 2 मैचों में 20 और 7 का स्कोर बनाने वाले रोहित ने इस मैच में शानदार सेंचुरी जड़ दी। उन्होंने इस पारी में भारत की तरफ से सर्वाधिक 147 रन बनाए।

2- कैप्टन विराट कोहली की शानदार फॉर्म
विराट कोहली इस समय अपने करियर के सबसे स्वर्णिम दौर से गुजर रहे हैं। और जब विराट जैसा बल्लेबाज फॉर्म में हो तो दुनिया का कोई भी गेंदबाज खुद को असहाय महसूस करता है। सीरीज के पहले मैच में सेंचुरी जड़ने वाले विराट ने इस मैच में भी शतक जमाते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। 113 रन बनाने वाले विराट ने वनडे मैचों में अपना 32वां शतक लगाया, 2017 में 2,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने और वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 9,000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। (Ind Vs NZ: विराट कोहली ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, तमाम दिग्गजों को छोड़ा पीछे)

3- किवी गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगड़ी
शुरू में किवी गेंदबाज अच्छी बॉलिंग कर रहे थे और भारत की रनगति को नियंत्रित किए हुए थे। यहां तक कि शुरू के कुछ ओवरों में भारत का रनरेट 5 के आसपास ही चल रहा था। लेकिन एक बार रोहित के सेट हो जाने के बाद जैसे मैदान पर तूफान आ गया और किवी गेंदबाजों की लाइन-लेंथ खराब हो गई। एक तरफ से विराट के प्रहार और दूसरी तरफ से रोहित के वार ने किवी गेंदबाजों को संभलने का मौका ही नहीं दिया।

4- विराट-रोहित की बड़ी साझेदारी
किवी गेंदबाजों ने इस मैच में लेग स्टंप पर खूब बॉलिंग की जिसका रोहित और विराट ने जमकर फायदा उठाया। दोनों ही बल्लेबाजों ने किवी टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए दूसरे विकेट के लिए 230 रन की साझेदारी कर दी। यह साझेदारी भारत को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने के लिए काफी थी।

5- विलियमसन ने पिच को गलत पढ़ा
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पिच को शायद गलत पढ़ लिया। टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लेने वाले विलियमसन ने कहा था कि यह पिच तेज गेंदबाजों को शुरू में मदद करेगी। ऐसा होता हुआ भी नजर आया जब साउदी ने शिखर धवन को सिर्फ 14 के स्कोर पर पविलियन वापस भेज दिया। उस समय भारत के खाते में सिर्फ 29 रन थे। हालांकि इसके बाद रोहित और विराट ने 230 रनों की साझेदारी निभाते हुए भारत को एक बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement