Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Video: विवाद, सस्पेंशन के बाद टीम में वापसी करते ही हार्दिक पांड्या ने दिखाया जबरदस्त एक्शन, लपका अद्भुत कैच

Video: विवाद, सस्पेंशन के बाद टीम में वापसी करते ही हार्दिक पांड्या ने दिखाया जबरदस्त एक्शन, लपका अद्भुत कैच

फील्डिंग में तो उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ऐसा कैच लपका जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। पांड्या ने बेहद ही शानदार कैच लपककर विलियमसन को चलता किया।   

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 28, 2019 12:59 IST
Video: विवाद, सस्पेंशन के बाद टीम में वापसी करते ही हार्दिक पांड्या ने दिखाया जबरदस्त एक्शन, लपका अद
Image Source : AP Video: विवाद, सस्पेंशन के बाद टीम में वापसी करते ही हार्दिक पांड्या ने दिखाया जबरदस्त एक्शन, लपका अद्भुत कैच

माउंट माउंगानुइ। पिछले कुछ सप्ताह विवाद से घिरे रहने के बाद वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या की प्रभावी गेंदबाजी की मदद से भारत ने तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में सोमवार को न्यूजीलैंड को 243 रन पर आउट कर दिया। इस मैच में विजय शंकर की जगह हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल किया गया। एशिया कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हार्दिक पांड्या ने अपने पहले ही मैच में जबरदस्त एक्शन दिखाया। पांड्या ने पहले फील्डिंग में फिर गेदंबाजी में सभी को खासा प्रभावित किया। फील्डिंग में तो उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ऐसा कैच लपका जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। पांड्या ने बेहद ही शानदार कैच लपककर विलियमसन को चलता किया। 

16 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट खोकर 59 रन था। विलियमसन रोस टेलर के साथ मिलकर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी युजवेंद्र चहल ने विलियमसन को ऐसी गेंद डाली जिससे वो बड़ा शॉट खेलें। विलियमसन ने भी ठीक वैसा ही किया और फ्लिक शॉट मारा। लेकिन हार्दिक पंड्या ने हवा में उड़कर शानदार कैच लिया और सभी को हैरान कर दिया। पूरी टीम ने पांड्या को बधाई दी। बता दें कि खुद कप्तान विराट कोहली बार बार कहते आये हैं कि पांड्या के रहने से टीम में संतुलन बनता है और आज इसकी बानगी भी देखने को मिली। 

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज धीमी पिच पर भारतीय आक्रमण का सामना नहीं कर सके। रोस टेलर (106 गेंद में 93 रन) और टाम लाथम (64 गेंद में 51 रन) के बीच चौथे विकेट के लिये 119 रन की साझेदारी को छोड़कर कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी। भारत के लिये मोहम्मद शमी ने नौ ओवरों में 41 रन देकर तीन विकेट लिये जो विश्व कप के लिये तीसरे तेज गेंदबाज की जगह लगभग पक्की कर चुके हैं। उन्होंने कोलिन मुनरो (सात) को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों लपकवाकर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। 

मार्टिन गुप्टिल को भुवनेश्वर कुमार ने विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों लपकवाया। महेंद्र सिंह धोनी को मांसपेशी में चोट लगी होने के कारण कार्तिक उनकी जगह खेल रहे हैं। केन विलियमसन (28) अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। युजवेंद्र चहल की गेंद पर मिडविकेट में पंड्या ने उनका कैच लपका। चहल ने नौ ओवर में 51 रन देकर दो विकेट लिये। ड्या ने निचले क्रम में हेनरी निशोल्स और मिशेल सेंटनेर को लगातार दो ओवरों में आउट किया। उसने पहले स्पैल में पांच ओवर में सिर्फ नौ रन दिये थे। 

(With PTI Input)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement