Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम न्यूजीलैंड 2nd T20I: भारत ने 7 विकेट से जीता दूसरा मैच, सीरीज में 1-1 से की बराबरी

भारत बनाम न्यूजीलैंड 2nd T20I: भारत ने 7 विकेट से जीता दूसरा मैच, सीरीज में 1-1 से की बराबरी

भारत बनाम न्यूजीलैंड, India vs New Zealand 2nd T20I Auckland: भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

Reported by: India TV Sports Desk
Updated : February 08, 2019 15:50 IST
भारत बनाम न्यूजीलैंड 2nd T20I: भारत ने 7 विकेट से जीता दूसरा मैच, सीरीज में 1-1 से की बराबरी
Image Source : AP IMAGE भारत बनाम न्यूजीलैंड 2nd T20I: भारत ने 7 विकेट से जीता दूसरा मैच, सीरीज में 1-1 से की बराबरी

आकलैंड। कृणाल पंड्या की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के बेहतर प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक की मदद से भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। कृणाल के तीन विकेट की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट पर 158 रन पर रोक दिया। इसके बाद भारत ने सात गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित ने 29 गेंद में 50 रन बनाये जो मार्टिन गुप्टिल को पछाड़कर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। 

रोहित और शिखर धवन ने 79 रन की साझेदारी की जिसमें धवन ने 31 गेंद में 30 रन जोड़े। भारत के लिये विजयी रन ऋषभ पंत ने बनाये जिन्हें महेंद्र सिंह धोनी का ‘वारिस’ माना जा रहा है जबकि दूसरे छोर पर खुद धोनी उनके साथ मौजूद थे। पंत ने 28 गेंद में नाबाद 40 रन बनाये। अब सीरीज 1-1 से बराबरी पर है जबकि तीसरा और आखिरी मैच हैमिल्टन में रविवार को खेला जायेगा। धोनी 17 गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने चौथे विकेट की नाबाद साझेदारी में 44 रन बनाये।  LIVE SCORE

14:48 IST भारत ने 7 विकेट से जीता मैच, सीरीज में 1-1 से की बराबरी

14:43 IST भारत को जीत के लिए 3 रन चाहिए 12 गेंदों में

14:40 IST लॉकी फर्ग्युसन आए हैं गेंदबाजी के लिए

14:37 IST ऋषभ पंत ने जड़ा छक्का, शॉट मारते-मारते नीचे वाला छूट गया था लेकिन फिर भी गेंद मैदान के बाहर गई

14:36 IST 23 गेंदों में 23 रन चाहिए भारत को 

14:33 IST पंत का कैच छोड़ा टेलर ने, गेंद के पास तक पहुंच गए थे लेकिन हाथ में नहीं आई, बहुत ज्यादा टाइम था पंत के पास कहीं भी खेल सकते थे उस गेंद को लेकिन कदमों का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं किया

14:30 IST भारत को जीत के लिए 31 गेंदों में 31 रन चाहिए

14:27 IST पहला चौका निकला धोनी के बल्ले से, जहां मारना चाहते थे वहां गई नहीं, लेकिन नतीजा वही मिला

14:25 IST महेन्द्र सिंह धोनी आए हैं बल्लेबाजी करने

14:23 IST भारत को लगा तीसरा झटका, विजय शंकर आउट, मिचेल की छोटी गेंद पर शॉट को अच्छा था गेंद स्टैंड्स में जानी चाहिए थी लेकिन बाउंड्री पर टिम साउदी ने लपका

14:22 IST गेंद को ड्राइव किया सीधे दर्शकों के बीच में, 6 रन मिलेंगे विजय शंकर को

14:20 IST स्कॉट कगलेजिन​ की गेंद पर विजय शंकर ने बाउंड्री लगाई, 4 रन आए

14:17 IST भारतीय ओपनर्स अपना काम करके गए हैं अब जिम्‍मेदारी ऋषभ पंत और विजय शंकर के कंधों पर है

14:15 IST लॉकी फर्ग्युसन का 1 ओवर बचा है उसे रोक कर रखा है

14:10 IST विजय शंकर आए हैं नए बल्लेबाज

14:08 IST भारत को लगा दूसरा झटका, शिखर धवन आउट, फर्ग्‍युसन ने शिखर धवन को ग्रैंडहोम के हाथों कैच करवाकर भारत को दूसरा बड़ा झटका दे दिया है

14:03 IST 10 ओवर बाद 83/1 भारत, शिखर और पंत क्रीज पर

14:00 IST तीसरे नंबर पर आए हैं ऋृषभ पंत

13:59 IST भारत को लगा पहला झटका, सोढ़ी ने लिया रोहित का विकेट, सोढ़ी की गेंद पर रोहित के बल्‍ले का उपरी किनारा लगा और शॉर्ट डीप मिड विकेट की ओर गेंद सीधे टिम साउदी के हाथों में

13:57 IST रोहित ने अपना 16वां टी 20 अर्धशतक जड़ा

13:54 IST रोहित ने सैंटनर की गेंद पर कदमों का इस्तेमाल किया और गगनचुंबी छक्का जड़ दिया, अब टी 20 क्रिकेट में  रोहित के नाम 102 छक्के हो चुके हैं और वो क्रिस गेल से सिर्फ 1 छक्का पीछे हैं

13:51 IST बहुत ही खराब गेंद ईश सोढ़ी की, रोहित ने लॉन्ग ऑफ में छक्का जड़ दिया

13:47 IST न्यूजीलैंड के लिए इस साझेदारी को तोड़ना बहुत जरुरी

13:45 IST 6 ओवर के बाद भारत के 50 रन पूरे

13:42 IST शिखर और रोहित के बीच पहले विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी हो चुकी है

13:39 IST छोटी गेंद एक और करारा शॉट धवन का, सेट हो चुके हैं अब धवन

13:38 IST साउदी की गेंद पर धवन ने मिडऑन के खिलाड़ी के ऊपर से चौका लगाया

13:34 IST रोहित शर्मा का बल्ला बोला, गेंद को पहुंचा दिया बाउंड्री पार, अगली ही गेंद पर छक्का लगा दिया और ये रोहित के टी20 करियर का 100वां छक्का है

13:30 IST रोहित अबतक टी 20 में 99 छक्के लगा चुके हैं, सबसे ज्यादा 103 छक्के क्रिसे और मार्टिन गप्टिल ने लगाए हैं

13:29 IST फर्गुसन की खराब लेंथ की गेंद रोहित ने जड़ दिया छक्का

13:28 IST स्कॉट कगलेजिन के दूसरे ओवर में 4 रन आए, 2 ओवर बाद भारत- 10/0

13:24 IST  6 रन आए पहले ओवर से

13:23 IST साउदी के ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित ने डीप बैकवर्ड पॉइंट की ओर बाउंड्री लगाई

13:20 IST रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर आ गए हैं

13:10 IST भारत को जीत के लिए मिला 159 रन का लक्ष्य, क्रुणाल ने लिए 3 विकेट

13:09 IST खलील ने पारी की आखिरी गेंद पर साउदी को बोल्‍ड कर कीवी टीम को 158 रन पर ही रोक दिया

13:07 IST खलील का अच्छा ओवर अबतक 4 गेंदों में 3 रन दिए हैं

13:06 IST टिम साउदी आए हैं नए बल्लेबाज

13:06 IST भारत को मिली 7वीं सफलता, खलील ने सैंटनर को किया बोल्ड, सैंटनर गेंद को पढ़ नहीं पाए कवर की ओर हिट करना चाहते थे, लेकिन बोल्ड हो गए 

13:05 IST हार्दिक पंड्या ने खलील की गेंद पर छोड़ा सैंटनर का कैच

13:03 IST भारत को मिली छठी सफलता, शंकर ने टेलर को किया रन आअट,  भुवी की गेंद पर सेंटनर ने सिंगल लेना चाहा, एक रन पूरा हो गया था और दूसरे करी तलाश में थे, लॉन्‍ग ऑन से विजय शंकर ने डायरेक्‍ट हिट किया 

13:02 IST भुवी की शानदार यॉर्कर, सिर्फ 1 रन आया

13:00 IST न्यूजीलैंड के 150 रन पूरे, सैंटनर और टेलर क्रीज पर

12:55 IST बढ़िया यॉर्कर हार्दिक पंड्या की, आज अच्छा मिश्रण देखने को मिला है उनकी गेंदबाजी में

12:48 IST पिछले 3 ओवर में सिर्फ 1 चौका आया है इससे पता चलता है भारतीय गेंदबाजों ने कितना दबाव में रखा है कीवी बल्लेबाजों को

12:46 IST मिचेल सैंटनर आए हैं नए बल्लेबाज

12:46 IST भारत को मिली 5वीं सफलता, हार्दिक ने लिया ग्रैंडहोम का विकेट, ग्रैंडहोम ने कवर ड्राइव लगाई, गेंद सीधे एक्‍स्‍ट्रा कवर में खड़े रोहित शर्मा के हाथों में गई, ग्रैंडहोम ने 28 गेंदों पर 50 रन बनाए. ​

12:45 IST कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 2 रन लिए इसी के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया, टी 20 में पहला अर्धशतक उनका, सही समय पर आया न्यूजीलैंड के लिए ये अर्धशतक

12:44 IST 5वें विकेट के लिए ग्रैंडहोम और टेलर के बीच 49 गेंदों में 74 रन की साझेदारी हो चुकी है

12:42 IST चतुराई के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं हार्दिक, स्लोअर वन डाली

12:39 IST भारत को यहां पर 1 विकेट की तलाश है, अपने दूसरे स्पैल में खलील अहमद ने अच्छा ओवर डाला है, सिर्फ 5 रन आए हैं

12:35 IST हार्दिक पंड्या आए हैं गेंदबाजी के लिए, अच्छा ओवर रहा

12:30 IST चहल की गेंद पर रॉस टेलर ने हाथ खोला और चौका जड़कर टीम को 100 के पार पहुंचा दिया

12:27 IST चहल के स्पैल का आखिरी ओवर

12:25 IST क्रुणाल पंड्या का अभीतक का स्पैल अच्छा था लेकिन इस ओवर में ग्रैंडहोम ने उन्हें भी नहीं छोड़ा, लगातार दो गेंदों में दो छक्के जड़े, 18 रन आए उनके ओवर में

12:20 IST ग्रैंडहोम ने चहल की जमकर धुनाई कर दी,  2 छक्के और 1 चौके के साथ उनके ओवर में आए 19 रन

12:17 IST 10 ओवर का खेल हो चुका है और न्‍यूजीलैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं

12:13 IST कॉलिन डी ग्रैंडहोम आए हैं नए बल्लेबाज

12:11 IST क्रुणाल पंड्या ने बड़ी मछली केन विलियम्सन को अपने जाल में फंसाया, विलियम्सन पंड्या की इस गेंद को समझ नहीं पाए और एलबीडब्‍ल्‍यू हो गए, पंड्या को मिला तीसरा विकेट

12:07 IST युजवेन्द्र चहल आए हैं गेंदबाजी के लिए, 5 रन आए उनके ओवर से

12:05 IST रॉस टेलर आए हैं नए बल्लेबाज, खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं

12:03 IST भारत को मिली तीसरी सफलता, क्रुणाल ने मिचेल को भेजा वापस, डार्ली मिचेल LBW हुए, न्यूजीलैंड ने रिव्‍यू लिया और मेजबान ने अपना रिव्यू गंवाया, डार्ली एक रन ही बना सके 

11:59 IST डार्ली मिशेल आए हैं नए बल्लेबाज, अपना दूसरा टी 20 खेल रहे हैं, घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए मौका मिला कीवी टीम में

11:57 IST भारत को मिली दूसरी सफलता, क्रुणाल ने मनरो को भेजा वापस, उन्होंने कॉलिन मुनरो को रोहित शर्मा के हाथों कैच करवाकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई, मुनरो ने 12 रन बनाए

11:56 IST क्रुणाल पंड्या आए हैं गेंदबाजी करने, बड़ा चैलेंज है कैसे पावरप्ले में कॉलिन मनरो को रोकेंगे

11:54 IST विलियम्सन ने अच्छी गेंद को हॉफ वोली बनाया स्टेप आउट करके, 4 रन आए हार्दिक की गेंद पर 

11:50 IST 4 ओवर बाद न्यूजीलैंड 27/1

11:44 IST भारत को मिली पहली सफलता, भुवनेश्वर ने साइफर्ट को भेजा वापस, भुवी की गेंद पर सेइफर्ट बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन उनके बल्‍ले का किनारा लगा और गेंद सीधे धोनी के हाथों में, सेइफर्ट सिर्फ 12 रन ही बना सके

11:41 IST साअफर्ट ने भुवी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर जड़ा चौका, अगली ही गेंद पर छक्का लगाया

11:38 IST दूसरे छोर से खलील अहमद आए हैं, स्विंग मिल रही है इन्हें

11:36 IST पहले ओवर से आए 3 रन

11:34 IST भारत को नई गेंद के साथ विकेट लेने होंगे

11:32 IST भुवनेश्वर कुमार डाल रहे हैं पहला ओवर

11:29 IST न्यूजीलैंड के ओपनर्स कॉलिन मनरो और  टिम साइफर्ट मैदान पर उतरे

11:22 IST न्यूजीलैंज: केन विलियम्सन (कप्तान), कोलिन मनुरो, टिम सेइफेर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, डार्ली मिशेल, कोलिन डी ग्रांडहोम, मिशेल सैंटनर, स्कॉट कगलेजिन, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फग्र्यूसन। 

11:21 IST भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रूणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद। 

11:19 IST रोहित शर्मा का बयान: भारतीय कप्‍तान का कहना है कि हम जानते हैं कि हमने पिछला मुकाबला गंवा दिया, लेकिन लक्ष्‍य का पीछा करना हमारी ताकत है। हमने बल्‍ले और गेंद से क्‍या हमे करने की जरूरत है इसके बारे में बात की उम्‍मीद है कि हम आज जीत सकते हैं। पिछले मुकाबले की गलतियों पर हमने बात की और हम वापस वहीं दोहराएं. टीम में कोई बदलवा नहीं किया गया है।

11:06 IST भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग में कोई बदलाव नहीं किया

11:03 IST न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

10:59 IST हरफनमौला विजय शंकर ने 18 गेंद में 27 रन बनाए थे। अब देखना है कि उन्हें एक और मौका मिलता है या टीम शुभमन गिल को उतारती है। 

10:54 IST विश्व कप टीम में जगह बनाने की कोशिश में जुटे ऋषभ पंत की नजरें भी बड़ी पारी खेलने पर होंगी।

10:51 IST पहले मैच में भारत ने तीन हरफनमौला खिलाड़ी सहित कुल आठ बल्लेबाजों को मैदान पर उतारा था लेकिन कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं सका था। कप्तान, शिखर धवन, ऋषभ पंत का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था। 

10:49 IST  पहले मैच में भारत के न ही बल्लेबाज चले थे, न ही गेंदबाज। भारत ने पहले मैच में प्रयोग किए थे जो पूरी तरह से असफल रहे थे। टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा दूसरे मैच में भी इन प्रयोगों को जारी रखते हैं या नहीं यह देखना होगा। इन प्रयोगों के बीच मकसद विश्व कप से पहले अपनी बेंच स्ट्रैंग्थ को मजबूत करना और उन्हें पर्याप्त मौके देना है। 

10:47 IST मेजबान के पास इस मैच को जीत वनडे सीरीज में मिली हार का बदला लेना का शानदार मौका है

10:46 IST  भारत के पास तीन मैचों की टी-20 सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच में जीत ही एक मात्र विकल्प है

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement