भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम से जिस प्रकार की प्रतिस्पर्धा की उम्मीद थी, वह नेपियर में खेले गए पहले मैच में देखने को नहीं मिली थी। भारत ने पहले मैच में आसानी ने आठ विकेट से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त ले ली है। दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच माउंट माउंगानुई में शनिवार को खेला जाएगा। यहां भारत अपनी बढ़त को मजबूत करना चाहेगा तो वहीं मेजबान टीम वापसी की राह खोजेगी।
इस जीत में अहम भूमिका भारत के गेंदबाजों ने निभाई थी। किवी टीम के बल्लेबाज मेहमान टीम के गेंदबाजी आक्रमण के सामने पैर नहीं टिका पाए थे और लगातार विकेट खोते रहे थे। दूसरे मैच में भारतीय टीम की कोशिश होगी की एक बार फिर उसके गेंदबाज अपने प्रदर्शन को दोहरा पाएं।
कुलदीप ने चार विकेट अपने नाम किए थे तो वहीं मोहम्मद शमी ने तीन सफलताएं अर्जित की थीं। युजवेंद्र चहल के हिस्से दो विकेट आए थे और पार्ट टाइम स्पिनर केदार जाधव ने भी एक विकेट लिया था। भुवनेश्वर हालांकि विकेट नहीं ले पाए थे।
यहां जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी-
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच कब और कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच 26 जनवरी को माउंट माउंगानुइ (न्यूजीलैंड) में खेला जाएगा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे से शुरू होगा?
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। 7 बजे टॉस होगा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच का लाइव प्रसारण किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे का टीवी पर लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच का ऑनलाइन कहां देखें?
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच का आप ऑनलाइन हॉटस्टार पर देख सकते हैं।