भारत और न्यूजीलैंड के बीच 6 फरवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दोनों देशों के बीच पहला टी20 मैच वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया का इरादा इस मैच को जीतकर सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करने की होंगी। लेकिन अगर भारत को इस मैच को जीतना है तो कप्तान रोहित शर्मा को अपने बेस्ट 11 खिलाड़ी मैदान पर उतारने होंगे। टी20 सीरीज में युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत वापसी कर रहे हैं और एम एस धोनी भी टीम में हैं। इसके अलावा भी कई जगहों के लिए काफी कश्मकश की स्थिति नजर आ रही है। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि पहले टी20 मैच में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकता है।
ओपनिंग: पहले टी20 मैच में ओपनिंग शिखर धवन और रोहित शर्मा करते नजर आएंगे। दोनों बल्लेबाज भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाने के लिए जाने जाते हैं और। वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में दोनों के बल्ले से रन ना निकलना चिंता का विषय जरूर है लेकिन दोनों बखूबी जानते हैं कि फॉर्म में वापसी कैसे करनी है। ऐसे में दोनों पहले मैच में भारत को तूफानी शुरुआत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।
मिडिल ऑर्डर: मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में तीसरे नंबर पर शुभमन गिल को मौका मिल सकता है। गिल के लिए वनडे सीरीज कुछ खास नहीं रही थी ऐसे में वो टी20 में जरूर धमाल मचाना चाहेंगे। चौथे नंबर पर ऋषभ पंत, पांचवें पर एम एस धोनी, छठे पर केदार जाधव और सातवें पर हार्दिक पंड्या खेल सकते हैं।
गेंदबाजी: गेंदबाजी में भारतीय टीम दो तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है। तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल को मौका दिया जा सकता है। वहीं, स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल खेलते नजर आ सकते हैं।
ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, एम एस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।