Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला वनडे, Highlights: भारत ने पहला मैच 8 विकेट से जीता, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला वनडे, Highlights: भारत ने पहला मैच 8 विकेट से जीता, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

भारत बनाम न्यूजीलैंड 1st ODI in McLean Park, Napier, New Zealand: भारत ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: January 23, 2019 14:13 IST
Team India- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Team India

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच को टीम इंडिया ने आसानी से 8 विकेट से अपने नाम कर लियाा। न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे टीम ने 34.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। भारत की तरफ से शिखर धवन ने सबसे ज्यादा नाबाद 75 रनों की पारी खेली। धवन के अलावा विराट कोहली ने 45, अंबाती रायडू ने नाबाद 13 और रोहित शर्मा ने 11 रन बनाए। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और कीवी टीम को 38 ओवरों में महज 157 रनों पर ढेर कर दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और एक-एककर आउट होते चले गए। कीवी टीम की तरफ से विलियमसन ने सबसे ज्यादा (64), रॉस टेलर ने (24) रनों की पारी खेली।

इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका। न्यूजीलैंड की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम के 6 बल्लेबाज दोहरे अंक को भी नहीं छू सके। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा (4), मोहम्मद शमी ने (3), युजवेंद्र चहल ने (2), केदार जाधव ने (1) विकेट हासिल किया।

भारत बनाम न्यूजीलैंड 1st ODI, लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स

14:00 IST 33वें ओवर की चौथी गेंद पर धवन के खिलाफ रन आउट की अपील लेकिन धवन क्रीज पर सुरक्षित पहुंच चुके थे, रायडू ने हल्के हाथों से गेंद को खेला था और दोनों बल्लेबाज 1 रन लेने के लिए दौड़ पड़े, इस दौरान फील्डर ने गेंद को उठाकर डायरेक्ट हिट मारा लेकिन धवन तब तक क्रीज पर पहुंच चुके थे

13:43 IST 29वें ओवर की पांचवीं गेंद ने रायडू के बल्ले का बाहरी किनारा लिया लेकिन विकेटकीपर लैथम के बगल से निकल गई, भारत को 4 रन मिले

13:41 IST कोहली दुर्भाग्यशाली रहे और अपने अर्धशतक से चूक गए, विराट कोहली को फर्ग्यूसन ने लैथम के हाथों कैच कराया

13:39 IST विराट कोहली भी अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं और एक और बेहतरीन पारी उनके बल्ले से निकलती हुई

13:25 IST 25वें ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली के खिलाफ LBW की जोरदार अपील, अंपायर ने काफी देर तक सोचने के बाद उंगली उठाई, कोहली ने धवन से बात करने के बाद रिव्यू लिया, रिव्यू में कोहली नॉट आउट करार

13:17 IST शिखर धवन ने 23वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दो रन लेने के साथ ही अपना अर्धशतक पूरा किया, बेहतरीन बल्लेबाजी 

13:09 IST भारत का पलड़ा हावी नजर आ रहा है और टीम इंडिया जीत के करीब बढ़ रही है

13:00 IST भारतीय टीम जीत की तरफ बढ़ रही है और कोहली-धवन भारत को जीत की तरफ ले जा रहे हैं

12:54 IST 16वें ओवर की पांचवीं गेंद को कोहली ने हवा में खेल दिया था लेकिन गेंद फील्डर की पहुंच से दूर रही और कोहली को चार रन मिले

12:46 IST 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर कोहली का एक और करारा प्रहार और गेंद लगातार दूसरी बार चौके के लिए चली गई

12:44 IST 14वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने बेहतरीन पुल किया और गेंद डीप मिड विकेट बाउंड्री के बाहर चली गई

12:41 IST न्यूजीलैंड की टीम भारत पर दबाव नहीं बना पा रही है

12:39 IST लॉकी फर्ग्यूसन की तीसरी गेंद कोहली के पैड पर लगकर बाउंड्री के बाहर चली गई और भारत को तोहफे के रूप में चार रन मिले

12:38 IST 12वें ओवर की पहली गेंद पर धवन ने शानदार शट खेला और गेंद को चार रनों के लिए पहुंचाया

12:36 IST 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर धवन का कैच छूटा, ब्रेसवेल के ओवर की पाचवीं गेंद को धवन ने हवा में खेला लेकिन लैथम ने कैच छोड़ दिया

12:33 IST शिखर धवन और विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं

12:28 IST मैच दोबारा शुरू हो चुका है और कोहली-धवन क्रीज पर उतर चुके हैं

11:56 IST मैदान पर बेहद हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला, जरूरत से ज्यादा रौशनी के कारण मैच को रोक दिया गया है, बल्लेबाजों ने रौशनी को लेकर अंपायरों से बात की और अंपायरों ने खेल रोकने का फैसला लिया

11:48 IST डिनर के ठीक बाद 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर डग ब्रेसवेल ने रोहित शर्मा को गप्टिल के हाथों कैच आउट कराया

11:45 IST डिनर के बाद खेल दोबारा शुरू हो चुका है

11:03 IST डिनर ब्रेक तक भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 41 रन, रोहित और धवन टिके 

11:02 IST 9वें ओवर की आखिरी गेंद को धवन ने थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर भेजा

10:58 IST न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी में बदलाव किया है और लॉकी फर्ग्यूसन को गेंदबाजी में लगाया गया है

10:57 IST 8वें ओवर की चौथी गेंद को धवन ने फिर से सीमारेखा के बाहर भेज दिया, इस बार साउदी ने ऑफ स्टंप के बाहर के रखा था और धवन ने शानदार कट करते हुए गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा

10:55 IST 8वें ओवर की पहली गेंद को धवन ने चार रनों के लिए भेजा, साउदी ने गेंद को फुल लेंथ फेंका था और धवन ने उसे लॉन्ग ऑफ के बाहर भेजा

10:51 IST सातवें ओवर की दूसरी गेंद को धवन ने चौके के लिए भेजा, जैसे ही गेंद बल्ले से निकली वैसे ही गेंद पर चौके की मुहर लगी थी

10:49 IST छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित ने क्रीज से आगे निकलकर शॉट खेला और गेंद को चार रनों के लिए भेजा

10:44 IST पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर धवन के खिलाफ LBW की फिर से जोरदार अपील, लेकिन अंपायर पर अपील का कोई प्रभाव नहीं

10:43 IST चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर धवन ने आंख बंद करके शॉट खेला, गेंद धवन के बल्ले पर लगकर हवा में उछल गई, धवन की किस्मत अच्छी थी कि गेंद फील्डर के हाथ में नहीं गई, भारत को चार रन मिले

10:39 IST कीवी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को अब तक हाथ खोलने का मौका नहीं दिया है

10:35 IST तीसरे ओवर की पहली गेंद पर धवन के खिलाफ LBW की जोरदार अपील लेकिन अंपायर पर अपील का कोई प्रभाव नहीं

10:33 IST भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शिखर धवन से भारत को ढेरों उम्मीदें हैं

10:25 IST भारत चेज के लिए तैयार, रोहित शर्मा और शिखर धवन मैदान पर उतरे

10:14 IST 38वें ओवर की दूसरी गेंद पर साउदी ने बेहतरीन शॉट खेला और गेंद को छह रनों के लिए भेजा

10:09 IST 36वें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ट के खिलाफ स्टंपिंग की अपील, एक बार फिर थर्ड अंपायर पर फैसला छोड़ा गया, थर्ड अंपायर ने बोल्ट को नॉट आउट करार दिया

10:07 IST 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन के खिलाफ स्टंपिंग की अपील, मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा किया और रीप्ले में काफी देर तक देखे जाने के बाद फर्ग्यूसन को आउट करार दिया गया

10:04 IST 35वें ओवर की साउदी का कैच छूटा, साउदी ने हवा में शॉट खेला था और गेंद सीधा धवन के हाथों में थी लेकिन धवन गेंद को लपक नहीं सके 

10:03 IST गुगली गेंद थी पढ़ नहीं पाए ब्रेसवेल, गेंद सीधे विकेटों पर जाकर लगी, न्यूजीलैंड की हालत बेहद खराब नजर आ रही है 

09:56 IST भारत को मिली 7वीं सफतला, कुलदीप ने विलियम्सन को किया आउट

09:52 IST ब्रेसवेल का जोरदार स्ट्रोक चहल के सिर के ऊपर से मारा, 4 रन आए

09:48 IST 30 ओवर का खेल हो चुका है और न्यूजीलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं

09:46 IST कुलदीप यादव आए हैं गेंदबाजी करने, अभीतक कोई सफलता नहीं मिली है उन्हें

09:40 IST ब्रेसवेल आए हैं नए बल्लेबाज

09:39 IST भारत को मिली छठी सफतला, शमी ने सैंटनर को किया आउट, सैंटनर सही से समझ नहीं पाए और एलबीडब्ल्यू हो गए

09:35 IST कुलदीप की गेंद पर स्टंपिंग और काउंट बिहाइंड के लिए रिव्यू लिया है, स्टंपिंग पर सैंटनर सही है. उनका पैर अंदर था, कैच रिव्यू न्यूजीलैेंड के पक्ष में रहा, कोई किनारा नहीं लगा, भारत ने यहां रिव्यू गंंवा दिया

09:34 IST कप्तान विलियमसन सैंटनर के साथ मिलकर टीम पर से उस दवाब को हटाने की कोशिश कर रहे हैं

09:28 IST 4 रन सैंटनर के खाते में, शार्ट बॉल शमी की ऐसा लगा  पहले से तैयार थे सैंटनर

09:23 IST कुलदीप के ओवर की पहली गेंद पर सैंटनर ने लंबा छक्का जड़ दिया

09:22 IST विलियम्सन ने अपने वनडे करियर का 36वां अर्धशतक जमाया

09:17 IST मिशेल सैंटनर आए हैं नए बल्लेबाज

09:16 IST आधी कीवी टीम लौटी पवेलियन, जाधव ने निकल्स को भेजा वापस, भारत ने इस पूरी तरह से अपना शिकंजा कस लिया है, केदार जाधव ने हेनरी निकोल्स को कुलदीप यादव के हाथों कैच करवाया। जाधव की गेंद पर निकोल्स ने मिड विकेट की ओर खेला। जहां कुलदीप थे, निकोल्स 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे

09:14 IST दिशा से भटके केदार और विलियम्सन ने चौका जड़ा

09:11 IST न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे, विलियम्सन 41 रन बनाकर डटे हुए हैं

09:06 IST केदार जाधव आए हैं गेंदबाजी करने

09:04 IST गैप में गई गेंद और 4 रन विलियम्सन के खाते में

09:00 IST हेनरी निकल्स आए हैं नए बल्लेबाज

08:56 IST भारत को मिली चौथी सफलता, चहल ने लैथम को वापस भेजा, लैथम चहल की गेंद पर उनको ही कैच दे बैठे, चहल को एक और रिटर्न कैच पर ही सफलता मिली. लैथम 11 रन ही बना सके

08:53 IST गैप ढूंढा और चहल की गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचा दिया लैथम ने

08:48 IST कुलदीप यादव को लाए हैं गेंदबाजी पर, 1 स्लिप भी जमाई है कप्तान ने

08:45 IST शंकर की गेंद पर विलियम्सन का आसान सा कैच छोड़ दिया केदार जाधव ने, ये महंगा पड़ सकता है भारत को, शंकर की गेंद वर विलियमसन ने फाइन लेग की ओर बड़ा शॉट खेला, जाधव कैच लपकने के लिए नीचे हुए और गेंद को पकड़ नहीं पाए

08:40 IST टॉम लैथम आए हैं नए बल्लेबाज

08:38 IST भारत को मिली तीसरी सफलता, चहल ने टेलर को वापस भेजा, अपने ओवर की तीसरी गेंद पर चहल ने टेलर को अपने जाल में फंसाया और अपनी ही गेंद पर टेलर का कैच लपका, 24 रन ही बनाए उन्होंने

08:34 IST थोड़ा सा महंगा ओवर शंकर का, 9 रन आए ओवर से

08:33 IST 62 गेंदों में 34 रन की साझेदारी हो गई है विलियम्सन और टेलर के बीच

08:31 IST लाजवाब टाइमिंग और विलियम्सन ने गेंद सीमारेखा के बाहर भेज दी

08:27 IST एक छोर से तेज गेंदबाज विजय शंकर तो दूसरे छोर से यजुवेंद्र चहल अटैक पर हैं

08:25 IST अच्छी शुरुआत भारतीय गेंदबाजों की, बांधकर रखा है कीवी बल्लेबाजों को

08:22 IST टेलर और विलियम्सन के बीच पनप रही इस साझेदारी को तोड़ना बहुत जरूरी है क्योंकि न्यूजीलैंड का मिलिड ऑर्डर बहुत मजबूत है

08:20 IST युजवेन्द्र चहल आए हैं गेंदबाजी करने

08:18 IST विजय शंकर का बढ़िया ओवर सिर्फ 1 रन दिया

08:15 IST विजय शंकर गेंदबाजी के लिए आए हैं, अच्छा मौका है उनके पास, दबाव न्यूजीलैंड के ऊपर है

08:13 IST पिछले 5 ओवर में 15 रन आए हैं

08:07 IST टेलर ने चौका जड़ा शमी की गेंद पर, जबरदस्त फॉर्म में हैं , लगातार 6 अर्धशतक लगा चुके हैं

08:04 IST शमी ने बाउंसर के साथ की ओवर की शुरुआत, ज्यादा ऊपर थी, वाइड दी गई

07:59 IST शमी का एक ओवर मेडन ओवर

07:50 IST भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, 55 मैचों में 100 विकेट पूरे किए

07:48 IST  भारत को मिली दूसरी सफलता, मनरो को शमी ने बोल्ड कर दिया, क्रामक लय में चल रहे शमी ने मनरो को बोल्ड करके मेजबान टीम को 18 रन पर ही दूसरा झटका दे दिया

07:45 IST विलियम्सन ने जबरदस्त टाइम किया, जोर से मारने की कोशिश नहीं की और 4 रन मिले

07:43 IST भुवनेश्वर की छोटी गेंद और मनरो ने चौका जड़ा, अगली ही गेंद को फिर उठा दिया और भुवी के ओवर में दूसरा चौका आया

07:41 IST कप्तान केन विलियम्सन आए हैं

07:40 IST इसके साथ ही शमी ने वनडे क्रिकेट में विकेटों का शतक लगाया

07:36 IST मार्टिन गप्टिल को बोल्ड कर दिया शमी ने, थोड़ा अंदर आया गेंद, इनसाइड एज लगा और गेंद सीधे विकेटों पर

07:35 IST बुमराह को आराम दिया गया है इसलिए शमी के लिए वनडे क्रिकेट दरवाजे खुले हैं

07:34 IST पहले ओवर से आए 5 रन, दूसरा ओवर लेकर आए हैं मोहम्मद शमी

07:33 IST भुवी ने एक बार फिर डाली दिशाहीन गेंद, लेकिन फायदा नहीं उठा पाए मनरो

07:32 IST भुवी की खराब गेंद और पूरा फायदा उठाया मनरो ने, 4 रन मिले

07:31 IST भुवनेश्वर कुमार डाल रहे हैं पहला ओवर

07:29 IST बल्लेबाजी के लिए उतर चुके हैं कॉलिन मनरो और मार्टिन गप्टिल

07:17 IST न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: मार्टिल गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन, रॉस टेलर, टॉल लैथम, हेनरी निकोलस, मिचेल सैंटनर, ब्रैसवेल, टिम साउदी, ल्यूक फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

07:15 IST भारत ने प्लेइंग इलेवन में दोनों रिस्ट स्पिनर्स, कुलदीप और चहल को शामिल किया है, वहीं बल्लेबाजी में रायडू को रखा गया है जबकि दिनेश कार्तिक बाहर बैठे हैं

07:13 IST पिच कड़क है, घास नहीं है पिच पर, गेंद बल्ले पर आएगा, बड़ा स्कोर बन सकता है इस मैच में

07:09 IST टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, एमएस धोनी, केदार जाधव, अंबाती रायुडू, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी

07:05 IST न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

07:00 IST नेपियर में मैच बड़े स्कोर वाला होगा जिसे देखते हुए दिनेश कार्तिक या केदार जाधव को ऊपर भेजा जा सकता है। 

06:56 IST शुभमान गिल को रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में रखा गया है लेकिन कुछ नाकामियों के चलते शिखर धवन को बाहर रखना मुश्किल ही है। 

6:54 IST भारतीय टीम के लिये शिखर धवन का फॉर्म, धोनी का बल्लेबाजी क्रम और हार्दिक पंड्या की गैर मौजूदगी में सही संतुलन तलाशना बड़ी समस्या है। 

6:50 IST महेंद्र सिंह धोनी ने लगातार तीन अर्धशतक जमाकर अपने आलोचकों को जवाब दिया है लेकिन न्यूजीलैंड के छोटे मैदानों पर ट्रेंट बोल्ट, लोकी फग्युर्सन और टिम साउदी के तेज आक्रमण का जवाब देना भारत के लिये आसान नहीं होगा। 

6:45 IST यह दौरा हालांकि भारत के लिए आस्ट्रेलिया से ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा। उसकी दो वजह हैं। एक किवी टीम अपने घर में संतुलित भी और खतरनाक भी। दूसरा कारण यहां के छोटे मैदान जहां भारतीय गेंदबाजों की अग्नि परीक्षा होगी। 

6:44 ISTमहेंद्र सिंह धोनी ने लगातार तीन अर्धशतक जमाकर अपने आलोचकों को जवाब दिया है लेकिन न्यूजीलैंड के छोटे मैदानों पर ट्रेंट बोल्ट, लोकी फग्युर्सन और टिम साउदी के तेज आक्रमण का जवाब देना भारत के लिये आसान नहीं होगा। 

6:43 IST न्यूजीलैंड को उसकी सरजमीं पर हराना हमेशा मुश्किल रहा है और भारतीय टीम को इसका बखूबी अहसास है। भारत ने यहां 35 वनडे में से सिर्फ दस जीते हैं। जबकि 2014 में हुई सीरीज में उसे 0-4 से हार झेलनी पड़ी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement