लाइव क्रिकेट मैच स्ट्रीमिंग: भारत और आयरलैंड के बीच 2 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 29 जून को खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है क्योंकि अगर टीम इंडिया इस मैच को जीतती है तो वो सीरीज अपने नाम कर लेगी और अगर आयरलैंड इस मैच को जीतेगी तो वो सीरीज हारने से बच जाएगी। ऐसे में दोनों देश दूसरे और आखिरी मैच को जीतने के लिए पूरा दम खम लगा देंगे। भारतीय टीम इस मैच में कुछ बदलाव कर सकती है क्योंकि टीम अब सीरीज हार नहीं सकती है।
भारतीय टीम ने पहले टी20 में दिखाया था कि वो कितनी मजबूत टीम है। अगर आयरलैंड को दूसरे टी20 मैच में उलटफेर करना है तो फिर उसे कुछ खास और अलग करना होगा। क्योंकि आयरलैंड ने पहले मैच में भारत के खिलाफ बेहद ही औसत दर्जे का खेल दिखाया था। ना तो टीम की गेंदबाजी अच्छी थी और ना ही बल्लेबाजों ने कुछ खास किया था। ऐसे में अगर आयरलैंड को वापसी करनी है तो पूरी टीम को अपने खेल का स्तर ऊपर उठाना होगा। आइए आपको बताते हैं कि आक कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत बनाम आयरलैंड के बीच होने वाला दूसरा टी20 मैच।
कब खेला जाएगा भारत बनाम आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच?
भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच 29 जून, 2018 को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत बनाम आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच?
भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच डबलिन में खेला जाएगा।
कितने बजे से शुरू होगा भारत बनाम आयरलैंड के बीच होने वाला दूसरा टी20 मैच?
भारत और आयरलैंड के बीच होने वाला दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से शुरू होगा।
किस चैनल पर आप देख सकते हैं भारत बनाम आयरलैंड दूसरा टी20 मैच?
भारत बनाम आयरलैंड दूसरा टी20 मैच आप सोनी नेटवर्क पर देख सकते हैं।
भारत बनाम आयरलैंड दूसरे टी20 मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए क्या करें?
भारत और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आप Sony Liv को फॉलो कर सकते हैं।