टीम इंडिया अपना पहली टी-20 मैच 27 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले आयरलैंड के खिलाफ ये मुकाबला भारत के लिए प्रैक्टिस मैच की तरह होगा। आयरलैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच ऐतिहासिक है क्योंकि ये टीम इंडिया का 100वां इंटरनेशनल टी-ट्वेंटी मैच होगा।
साल 2006 में वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में शुरू हुआ सफर अब विराट के साथ 100वें मैच तक पहुंच गया है। टीम इंडिया ने लंदन से अभ्यास करके डबलिंग में कदम रखा है। आयरलैंड और भारत के बीच सिर्फ एक ही भिड़ंत हुई है। जिसमें टीम इंडिया ने आसानी से जीत हासिल की थी।
आयरलैंड की टीम भले ही कमजोर हो, लेकिन इस टीम के ज्यादातर खिलाड़ी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हैं। जिस वजह से टीम इंडिया इस मैच को हल्के में लेने की गलती तो बिल्कुल भी नहीं करेगी। वैसे टीम इंडिया ने इसके लिए जोरदार तैयारी करके आयरलैंड गई है।
यहां पर खेला जाएगा भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी-20 मैच
भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच 27 जून को द विलेज, डबलिन में खेला जाएगा
भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी-20 मैच के शुरु होने के समय
भारतीय समयानुसार भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी-20 मैच रात 08.30 बजे से शुरू होगा
इस चैनल पर देख सकते हैं भारत-आयरलैंड टी-20 मैच का लाइव प्रसारण
इस मैच का लाइव प्रसारण सोनी टेन स्पोर्ट्स/hd पर होगा
भारत-आयरलैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग यहां देख सकते हैं
भारत-आयरलैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर होगी
हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप khabarindiatv.com पर लॉगिन कर सकते हैं। यहां पर आपको लाइव स्कोर अपडेट्स और मैच का विश्लेषण सबसे पहले पढ़ने को मिलेगा।